11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान से प्रतिभाओं की उड़ान को लगेंगे पंख

गया : प्रतिभा को बस पंख लगने भर की देर होती है. इसके बाद उड़ान शुरू हो जाती है. प्रभात खबर सफल प्रतिभाओं को हर साल सम्मान के साथ पंख लगता है. उन्हें सम्मानित करता है, क्योंकि जब कुछ पाने की ललक हो तो उसे लोग पाकर रहते हैं. इसके लिए बस हौसला बुलंद करने […]

गया : प्रतिभा को बस पंख लगने भर की देर होती है. इसके बाद उड़ान शुरू हो जाती है. प्रभात खबर सफल प्रतिभाओं को हर साल सम्मान के साथ पंख लगता है. उन्हें सम्मानित करता है, क्योंकि जब कुछ पाने की ललक हो तो उसे लोग पाकर रहते हैं. इसके लिए बस हौसला बुलंद करने की जरूरत होती है.
ऐसे में जब मेहनत रंग लाये तो उसे सम्मान देना भी जरूरी होता है. इस साल भी गया जिले के सीबीएसई, आइसीएसई और बिहार बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं परीक्षा में सफलता हासिल करनेवाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. इस सम्मान समारोह में स्टूडेंट्स को शामिल होने के लिए स्कूल के लेटर हेड पर लिखवा कर और साथ में अंक पत्र संलग्न कर प्रभात खबर कार्यालय (राधा कृष्ण मेमोरियल हॉल, न्यू एरिया-बिसार तालाब) में जमा करवा सकते हैं.
सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक इच्छुक छात्र प्रभात खबर कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. वैसे बच्चे जिनका स्कूल में सम्मान समारोह के लिये रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, वे बच्चे या स्कूल प्रबंधन 22 जुलाई को सम्मान समारोह के शुरू होने के पहले एकता भवन के मुख्य द्वार पर बने स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन करा कर समारोह में भाग ले सकते हैं.
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रभात खबर के साथ एनएसआइटी-बिहटा (पटना), जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, मेंटर्स एडुसर्व, महाराज रंजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, गोल एडुकेशन सर्विसेज, इजी इंगलिश क्लासेज, विद्या मंदिर क्लासेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, विष्णु स्थली विद्यापीठ, जय हिंद पब्लिक स्कूल, सुभाष इंटरनेशनल स्कूल, मानव भारती नेशनल स्कूल, गुरुकुल, ब्रिटिश इंगलीश स्कूल, मां बागेश्वरी कॉलेज, सांइटेक एजुकेशन, प्रमोद लड्डू भंडार व सिटी पब्लिक स्कूल जैसी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं.
बिहार बोर्ड 10 वीं में 60% व उससे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले बच्चे.
सीबीएसई व आईसीएसई 10 वीं व 12 वीं में 80% से ऊपर मार्क्स वाले बच्चे.
वैसे बच्चे, जिन्होंने किसी भी विषय में 100 में 100 नंबर लाया है.
वैसे बच्चे, जिन्होंने विपरीत हालत में अच्छा किया है.
आइआइटी, मेडिकल, आईएएस, साइंस व मैथ्स ओलिंपियाड में अच्छा रैंक लानेवाले स्टूडेंट्स को भी शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें