11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में चला टिकट चेकिंग अभियान

गया : गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में साेमवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व मुगलसराय के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने किया. इस दौरान महाबोधि एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, मुंबइ मेल, कालका मेल, हटिया-पटना, गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया-भभुआ […]

गया : गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में साेमवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व मुगलसराय के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद ने किया. इस दौरान महाबोधि एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, मुंबइ मेल, कालका मेल, हटिया-पटना, गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया-पटना पैसेंजर ट्रेन, गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन व गया-डेहरी पैसेंजर ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 300 बेटिकट रेलयात्रियों को पकड़ा गया.
पकड़ै गये बेटिकट रेल यात्रियों पर 98 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस अभियान के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद रेल यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों में बिना टिकट लिये यात्रा नहीं करें. यात्री अपना सफर मंगलमय बनना चाहते हैं तो रेलवे के हर नियम का जरूर पालन करें. अगर यात्री रेलवे के नियमों का पालन करेंगे तो उन्हेें सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर गया रेलवे स्टेशन के वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी, रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, वाणिज्य इंस्पेक्टर लोकेश कुमार, अजीत कुमार, श्यामाकांत कुमार, केडी सिंह, प्रवेश तिवारी सहित अन्य रेलवे अधिकारी शामिल थे.
क्या कहते हैं बेटिकट रेलयात्री
इस संबंध में जहानाबाद, तारेगना, पटना, डेहरी, सासाराम के रहनेवाले बेटिकट रेल यात्रियों ने बताया कि टिकट घर में अधिक लाइन रहने के कारण टिकट नहीं खरीद पाते हैं. वहीं कुछ बेटिकट रेल यात्रियों ने बताया कि टीटीइ को 100 रुपये देकर अपना सफर पूरा कर लेते हैं. रेलयात्रियों ने बताया कि जहां पर टीटीइ साहब पकड़ लेते हैं. वहीं पर 100 रुपये देकर छूट जाते हैं.
टिकट चेकिंग करने से डेल्हा काउंटर पर बढ़ी टिकटों की बिक्री
इस संबंध में रेलवे स्टेशन के वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि प्रतिदिन टिकट चेकिंग चलाया जायेगा तो डेल्हा बुकिंग काउंटर पर टिकटों की बिक्री बढ़ जायेगी. टिकट चेकिंग अभियान चलाने से डेल्हा बुकिंग काउंटर पर असर दिखा है.डेल्हा बुकिंग काउंटर पर टिकटों की बिक्री डेढ़ गुणा बढ़ गयी है.
सोमवार को डेल्हा टिकट काउंटर पर करीब दो लाख रुपये मूल्य के 6422 टिकटों की बिक्री हुई, जबकि पूर्व के दिनों में डेल्हा टिकट बुकिंग घर के दो काउंटरों में से एक काउंटर से ही टिकट की बिक्री हो पाती थी. सामान्यत: प्रतिदिन करीब 80 से 90 हजार रुपये के टिकटों की बिक्री हो पाती थी. लेकिन टिकट चेकिंग का असर रहा कि सोमवार को दोनों टिकट काउंटरों पर टिकट लेने वालों की भीड़ बनी रही.
एक नजर रिपोर्ट पर : गया रेलवे स्टेशन के वाणिज्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि वर्ष 2016-17 में सवारी 81 लाख 29 हजार 557 हैं. इससे आय 54 करोड़ 28 लाख 30 हजार 346 रुपये है. वहीं वर्ष 2017-18 में सवारी 78 लाख 93 हजार 970 हैं. इनके द्वारा 53 करोड़ 74 लाख 75 हजार 207 रुपये के टिकट खरीदे गये. पिछले साल की तुलना में टिकटों की बिक्री से आने वाली रकम दो प्रतिशत घट गयी. 2017 में दो प्रतिशत अर्निंग कम आया है. राजस्व कम आने के कारण रेलवे के वरीय अधिकारी गंभीर हैं.
एक सप्ताह पपहले पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) ललितचंद्र त्रिवेदी ने संबंधित रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-तहां टिकट चेकिंग अभियान चला कर रेलवे की अर्निंग जल्द से जल्द बढ़ायें. ताकि, राजस्व में वृद्धि हो सके. जीएम का निर्देश मिलने के बाद मुगलसराय से लेकर गया के अधिकारियों ने टिकट चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें