Advertisement
जोनल आइजी से मिल कर पति को खोजने की गुहार
गया : शेरघाटी स्थित गोला बाजार मुहल्ले की रहनेवाली खुशबू कुमारी ने कहा है कि जमीन विवाद को लेकर उनके पति का अपहरण कर लिया गया है. आशंका है कि उनके पति जयप्रकाश की हत्या कर दी गयी है. अपहरण मामले में आमस थाने में मामला भी दर्ज करायी लेकिन अब तक पुलिस ने कार्रवाई […]
गया : शेरघाटी स्थित गोला बाजार मुहल्ले की रहनेवाली खुशबू कुमारी ने कहा है कि जमीन विवाद को लेकर उनके पति का अपहरण कर लिया गया है. आशंका है कि उनके पति जयप्रकाश की हत्या कर दी गयी है. अपहरण मामले में आमस थाने में मामला भी दर्ज करायी लेकिन अब तक पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की है. खुशबू कुमारी ने जोनल आइजी नैयर हसनैन खां को आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है.
खुशबू ने बताया कि 21 जून को उनके पति घर से बुधौल के सरपंच से मिलने के नाम पर घर से निकले थे. वहां से जयप्रकाश ने उनके मोबाइल पर बात की. उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. खुशबू ने बताया कि उनके पिता के मोबाइल पर किसी मनीष नाम के लड़के ने 23 जून को फोन कर बुरा अंजाम भुगतने की बात कही थी. खोजबीन करने पर पति का कोई पता नहीं चल सका. खुशबू ने प्राथमिकी में कहा है कि आमस थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में उनके नजदीकी रिश्तेदार से जमीन विवाद चल रहा था.
उन्होंने अपनी प्राथमिकी में बिशुनपुर के ही उमेंद्र साव, सत्येंद्र साव, प्रमोद साव, अमोद कुमार, राकेश कुमार, बबलू कुमार, विक्की कुमार व रमना रोड शेरघाटी के रमना मुहल्ले के रहनेवाले अमृत अग्रवाल व गोलाबाजार के रहनेवाले सच्चिता पांडे को नामजद आरोपित बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement