मालपुरा से 27 फरवरी को शुरू की है सात राज्यों की पदयात्रा
Advertisement
जैन मुनि विराग सागर सहयाेगी सदस्यों के साथ 30 को पहुंचेंगे गया
मालपुरा से 27 फरवरी को शुरू की है सात राज्यों की पदयात्रा 45 माताजी, 35 मुनि व विराग सागर जी महाराज के 150 भक्त भी शामिल गया : साक्षरता स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व संपूर्ण विश्व शांति की स्थापना के उद्देश्य से जैन मुनि विराग सागर जी महाराज काे अपने संघ के सदस्याें […]
45 माताजी, 35 मुनि व विराग सागर जी महाराज के 150 भक्त भी शामिल
गया : साक्षरता स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व संपूर्ण विश्व शांति की स्थापना के उद्देश्य से जैन मुनि विराग सागर जी महाराज काे अपने संघ के सदस्याें के साथ 27 फरवरी को मालपुरा से शुरू किये गये पदयात्रा के क्रम में 30 जून को गया पहुंचने की संभावना है. उक्त दल के गया पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर गया के जैन समाज द्वारा लगातार बैठक की जा रही है.
जैन समाज के मीडिया प्रभारी मुन्ना सरकार जैन ने बताया कि इस पदयात्रा में 45 माताजी, 35 मुनि व विराग सागर जी महाराज के 150 भक्त गण भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस दल में गया के जैन समाज की दो बेटियां भी शामिल हैं. ये बेटियां इससे पहले अपने गुरु से माता श्री की दीक्षा भी ले चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि यह दल पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखर जाने के क्रम में गया पहुंचेगा. यहां पहुंचने पर गांधी मैदान के पास दल में शामिल सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया जायेगा. स्वागत करने के लिए गया के जैन समाज, श्री महावीर नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं के अलावा उक्त दोनों बेटियों के रिश्तेदार भी यहां पहुंचेंगे. साथ ही बताया गया कि जैन समाज के बच्चों द्वारा भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उक्त दल के सदस्यों का स्वागत किया जायेगा. इसके लिए जैन भवन में बच्चाें से पूर्वाभ्यास कराये जा रहे हैं. सभी कार्यक्रम रमना जैन भवन में आयोजित किये जायेंगे.
मीडिया प्रभारी ने बताया कि 25 जून से एक जुलाई तक आयोजित हो रहे पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी व उसकी सफलता को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए गया के अलावा पटना, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, नवादा, रफीगंज, रांची सहित कई अन्य क्षेत्रों से भी समाज से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों कार्यक्रमों की सफलता के उद्देश्य से टीकमगढ़ से पंडित निशांत जी तथा उनके सहयोगी मनीष जी को गया बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में हेमंत पाटिल, प्रकाश चंद सेठी, शैलेश छाबड़ा, सुशील गंगवाल, नरेंद्र सेठी सहित समाज के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement