गया: ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रहनेवाले प्रतिभाशाली छात्रों को मजबूत आधार देने के लिए शहर के ब्रिलियंट जूनियर कोचिंग एक जून व आठ जून को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा में सफल छात्रों को 22 लाख रुपये तक स्कॉलरशिप दिया जायेगा. ब्रिलियंट जूनियर कोचिंग के निदेशक मोहित पांडेय ने बताया कि अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ब्रिलियंट जूनियर कोचिंग का उद्देश्य गरीब प्रतिभाशाली छात्र-छात्रओं को एनटीएसइ, केवीवाइ, ओलिंपियाड के साथ-साथ आइआइटी-जेइइ में नामांकन के लिए मार्ग प्रशस्त करना है.
श्री पांडेय ने बताया कि एपी कॉलोनी स्थित ब्रिलियंट जूनियर के कार्यालय से फॉर्म प्राप्त किये जायेंगे. परीक्षा के लिए सातवीं, आठवीं, नवमी, दसवीं व 12वीं की योग्यता रखी गयी है. परीक्षा में साइंस, गणित व मानसिक योग्यता से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न जायेंगे.
कोचिंग के निदेशक मोहित पांडेय ने बताया कि उनके यहां पटना व दूसरे राज्यों के योग्य शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है. सिलेबस को दो सत्रों व चार घंटे में बांटा गया है. गहन व मनोवैज्ञानिक ढंग से स्टडी मेटेरियल द्वारा तैयारी करायी जाती है. मानसिक योग्यता व आइक्यू के लिए अलग से क्लास की व्यवस्था की जाती है और नियमित रूप से चैप्टर के अनुसार टेस्ट व रिवीजन कराया जाता है. साथ ही अभिभावकों से भी मीटिंग कर छात्रों की समस्याओं की जानकारी ली जाती है.