लोगों ने लगाया नाले की ठीक से सफाई नहीं कराने का आरोप
Advertisement
वाह रे सफाई ! घरों की नालियां कीं जाम, आना-जाना मुश्किल
लोगों ने लगाया नाले की ठीक से सफाई नहीं कराने का आरोप बरसात में एक बार फिर फजीहत से डर रहे हैं मुहल्ले के लोग गया : बरसात से पहले एक बार फिर मनसरवा नाले के कहर को लेकर लोग आशंकित हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा नाले की सफाई ढंग से […]
बरसात में एक बार फिर फजीहत से डर रहे हैं मुहल्ले के लोग
गया : बरसात से पहले एक बार फिर मनसरवा नाले के कहर को लेकर लोग आशंकित हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा नाले की सफाई ढंग से नहीं करायी जा रही है. नाला का कचरा निकाल कर घरों के सामने कई दिनों से छोड़ दिया गया है. इसके कारण कई लोगों के घरों की नाली जाम हो गयी है. बाइपास के पास कई प्राइवेट अस्पताल व दुकानें हैं. लोगों का कहना है कि दुकान व अस्पताल के सामने कचरा निकाल कर रखे जाने के कारण ग्राहकों व मरीजों को पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. नाला से सिल्ट भी ढंग से नहीं निकाला जा रहा है. सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
लोगों ने कहा कि एक वर्ष पहले ही बरसात में नाला जाम रहने के कारण अशोक विहार, मयूर विहार, पंत नगर व मधुसूदन कॉलोनी में एक सप्ताह तक जलजमाव के कारण लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी थी. बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पहुंच कर जलजमाव का जायजा लिया था. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि नाला से अतिक्रमण हर हाल में हटाया जाये. लेकिन, यह काम अब तक पूरा नहीं किया जा सका है.
कहती हैं स्थानीय पार्षद
नाला सफाई का मामला बोर्ड की बैठक में उठाया गया था. इसके बाद काम शुरू हो सका है. लोगों का आरोप सही है कि नाले की सफाई ढंग से नहीं की जा रही है. सिल्ट हटाने के लिए निगम के अधिकारी को सूचित कर दिया गया है. अतिक्रमण मामले में अब तक लोगों को नोटिस नहीं दिया जा सका है. इसके बाद भी प्रयास किया जा रहा है कि जलजमाव से इस बार किसी को परेशानी नहीं हो.
प्रीति सिंह, पार्षद, वार्ड 46
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement