गया : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में प्रदर्शन किया. गया में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जंक्शन पहुंच कर प्रदर्शन किया. रेल चक्का जाम आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने सुबह 6:41 बजे प्लेटफाॅर्म एक पर पहुंची सियालदह – अजमेर एक्सप्रेस (12987) को रोक दिया. कार्यकर्ता इंजन पर चढ़ और पटरी पर बैठ कर नारेबाजी करते रहे. रेल प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारियों ने पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को हटाया. इसके बाद 6:55 बजे ट्रेन को रवाना किया जा सका. इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ रेल थाना में एफआइआर भी दर्ज की गयी. पार्टी के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होने के बावजूद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब एनडीए से बाहर थे तो वह विशेष राज्य के लिए आंदोलन कर रहे थे. लेकिन एनडीए में शामिल होने के साथ ही उन्होंने मौन धारण कर लिया. यह जनता के साथ धोखा है. प्रदर्शनकारियों में युवा शक्ति के अध्यक्ष ओम यादव, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवनंदन प्रसाद यादव, जिला महासचिव रामदीप सिंह, दुर्गेश सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष विकास कुमार, युवा परिषद अध्यक्ष भोला यादव, सुनील कुमार व अन्य शामिल थे.