मानपुर: मुफस्सिल थाने के नौरंगा गांव में एक युवती से छेड़खानी की घटना के 40 घंटे बाद भी गांव में तनाव बना हुआ है. गुरुवार को नौरंगा गांव की एक भी दुकान नहीं खुली.
घटना के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि नौरंगा गांव में मंगलवार की शाम एक युवती से छेड़खानी की गयी. इस मामले को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी.
मारपीट में गोपी यादव का बेटा राजेश कुमार व महेंद्र प्रसाद का बेटा मुकेश कुमार घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए पीएचसी मानपुर में भरती कराया गया. दोनों पक्षों की ओर से मुफस्सिल थाने में छह मामले दर्ज हुए और 34 लोगों को नामजद किया गया. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नौरंगा गांव में पुलिस बल की तैनात कर दी गयी है.