Advertisement
इंटर साइंस में लड़कों ने बाजी मारी, तो कॉमर्स में लड़कियों का रहा बोलबाला
गया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बिहार बोर्ड) की इंटर परीक्षा 2018 का बुधवार की शाम जारी हुए रिजल्ट में गया के लड़कों ने साइंस में बाजी मार ली, वहीं कॉमर्स में लड़कियों का बोलबाला रहा है. हालांकि इस विषय में कुल सफल छात्राओं का औसत जहां 35. 38 प्रतिशत है वहीं सफल छात्रों का औसत […]
गया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बिहार बोर्ड) की इंटर परीक्षा 2018 का बुधवार की शाम जारी हुए रिजल्ट में गया के लड़कों ने साइंस में बाजी मार ली, वहीं कॉमर्स में लड़कियों का बोलबाला रहा है. हालांकि इस विषय में कुल सफल छात्राओं का औसत जहां 35. 38 प्रतिशत है वहीं सफल छात्रों का औसत 40.04 फीसदी है. गया में साइंस, कॉमर्स व कला तीनों विषयों के ओवरऑल सफल विद्यार्थियों की बात करें तो यहां काॅमर्स में सबसे ज्यादा 92.65 प्रतिशत छात्र व छात्राओं ने सफलता पायी है, जबकि साइंस में सफल छात्र व छात्राओं का प्रतिशत 49.91 और कला में 37.15 प्रतिशत रहा है.
कॉमर्स में सफल व असफल विद्यार्थियों पर एक नजर :कॉमर्स विषय में कुल 2162 छात्र व छात्राओं का पंजीयन हुआ था. इसमें 1090 छात्र व 1035 छात्राएं समेत 2125 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए. छात्रों में 442 ने प्रथम, 482 ने द्वितीय व 60 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल छात्रों का औसत 90. 27 प्रतिशत रहा. वहीं छात्राओं की बात करें तो 610 ने प्रथम, 344 ने द्वितीय व 31 ने तृतीय स्थान पाया. सफल छात्राओं का औसत रहा 95.16 प्रतिशत. इस विषय में जहां 102 छात्र व 43 छात्राओं समेत 145 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं.
साइंस में सफल व असफल िवद्यार्थी : साइंस विषय में कुल 39 हजार 409 छात्र व छात्राओं का पंजीयन हुआ था. इसमें 27 हजार 388 छात्र व 11 हजार 364 छात्राएओं समेत 38 हजार 752 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए. छात्रों में 2274 ने प्रथम, 10 हजार 229 ने द्वितीय और 1693 ने तृतीय स्थान पाया. सफल छात्रों का औसत 51.83 प्रतिशत रहा. वहीं छात्राओं की बात करें तो 561 ने प्रथम, 3782 ने द्वितीय व 803 ने तृतीय स्थान हासिल किया है. सफल छात्राओं का औसत 45.29 प्रतिशत रहा. इस विषय में 13 हजार 32 छात्र व छह हजार 167 समेत 19 हजार 199 विद्यार्थी फेल हुए हैं.
कला में सफल व असफल स्टूडेंट्स : कला विषय में कुल 21 हजार 781 छात्र व छात्राओं का पंजीयन हुआ था. इसमें आठ हजार 89 छात्र व 13 हजार 242 छात्राओं समेत 21 हजार 331 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए. छात्रों में 253 ने प्रथम, 2045 ने द्वितीय व 941 ने तृतीय स्थान हासिल किया. सफल छात्रों का औसत 40. 04 प्रतिशत रहा. छात्राओं की बात करें तो 370 ने प्रथम, 3023 ने द्वितीय व 1293 ने तृतीय स्थान पाया. सफल छात्राओं का औसत 35.38 प्रतिशत रहा. इस विषय में 4825 छात्र व 8509 छात्राओं समेत 13 हजार 334 विद्यार्थी फेल हुए हैं.
अयन ने प्राप्त किये 64.2 प्रतिशत अंक
गया : गया काॅलेज के छात्र अयन राज ने विज्ञान संकाय (गणित) में 64.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. बोधगया के लारपुर गांव के रहने वाले कलेंद्र प्रताप सिंह व बेबी कुमारी के पुत्र अयन ने गया काॅलेज से अपनी पढ़ाई की. उन्होंने इस परीक्षा आरबी नॉन हिंदी व अंग्रेजी में डिस्टिंक्शन के साथ क्रमश: 79 व 81 अंक प्राप्त किये हैं. वह फैशन डिजायनिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. इसके लिए वह नीफ्ट प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement