गया : मानपुर मुफस्सिल थाने से महज पांच सौ गज की दूरी पर संन्यास आश्रम में शनिवार की देर रात कुछ बदमाश युवकों के हत्थे एक नाबालिग युवती चढ़ गयी. युवती के साथ चार-पांच युवक रेप करने का प्रयास करने लगे.
लेकिन, आश्रम के अंदर आराम कर रहे महंत की नींद टूटी, तो वह शोर मचाने लगे. शोर सुन कर सभी बदमाश युवक छत व दीवार फांद कर भाग निकले. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आश्रम पहुंच युवती को बरामद किया व उससे पूछताछ की. युवती ने पुलिस को बताया कि वह नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित इस्माइलपुर मुहल्ले की रहने वाली है.