Advertisement
नालों का निरीक्षण करने निकले जनप्रतिनिधि और अधिकारी
गया : प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश पर रविवार की सुबह मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त व एसडीओ शहर के नालों को देखने निकले. इस दौरान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार बरसात से पहले सारे नालों की सफाई समय पर पूरा कर लिये जाने का निर्देश दिया गया है, ताकि […]
गया : प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश पर रविवार की सुबह मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त व एसडीओ शहर के नालों को देखने निकले. इस दौरान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार बरसात से पहले सारे नालों की सफाई समय पर पूरा कर लिये जाने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोगों को इस बार बरसात में जल जमाव का सामना नहीं करना पड़े.
गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर जल्द डीपीआर बनाने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. इस मौके पर नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने कहा कि 2016 की स्थिति उक्त क्षेत्र में नहीं उत्पन्न हो, इसके लिए बरसात पूर्व ही साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है. पूरे नालों को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त कर जलजमाव होने की तमाम संभवानाओं पर कार्य कर उसे निबटा लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन ने नालों की सफाई दो पालियों में करने का आदेश कर्मचारियों को दिया है, ताकि समय पर काम पूरा कर लिया जाये. निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने कहा कि बॉटम नाले की सफाई में ढील बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सफाईकर्मी अंदर ग्राउंड नाले में बिना सेफ्टी के नहीं जायेंगे. नालों की सफाई मशीनों से ज्यादा-से-ज्यादा कराने का निर्देश दिया गया है.
इधर नादरागंज से लगातार पेयजल आपूर्ति नहीं होने की मिल रही शिकायत को लेकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों को मेयर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि फीडर-टू की जगह तीन से यहां जलापूर्ति की जाये. इस मौके पर जल पर्षद अभियंता राकेश कुमार, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, पार्षद मोहम्मद सईद, दीपक चंद्रवंशी व दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement