13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल-प्लाजा कर्मचारियों से लूटपाट में दर्ज हुए चार केस

गया : टोल प्लाजा कर्मचारियों से शुक्रवार को दिनदहाड़े 25 लाख रुपये के लूट मामले में तीन मुकदमा आमस थाने में व एक मुकदमा रोशनगंज थाने में दर्ज किया गया है. इसमें लूट मामले में एक मुकदमा टोल प्लाजा कर्मचारी द्वारा व दो मुकदमा पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर आमस थाने में दर्ज कराया गया है. […]

गया : टोल प्लाजा कर्मचारियों से शुक्रवार को दिनदहाड़े 25 लाख रुपये के लूट मामले में तीन मुकदमा आमस थाने में व एक मुकदमा रोशनगंज थाने में दर्ज किया गया है. इसमें लूट मामले में एक मुकदमा टोल प्लाजा कर्मचारी द्वारा व दो मुकदमा पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर आमस थाने में दर्ज कराया गया है.
लूट के इस मामले में एक रिपोर्ट रोशनगंज थाने में भी दर्ज की गयी है. लूट कांड में शामिल डुमरी बिहरगई गांव के गुड्डू कुमार के पास से एक लाख रुपये, देसी कट्टा, दो कारतूस व लूट में शामिल बाइक बरामद की गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल से महज कुछ रुपये ही मिले थे. बाकी रुपये ग्रामीण लेकर भाग गये थे.
पुलिस ने केस का भय दिखा कर इस दौरान कुछ ग्रामीणों से पैसा वापस ले लिया और कुछ के घरों में छापेमारी कर भूसा व अन्य चीजों में छिपा कर रखे गये रुपये को भी पुलिस ने बरामद किये. जिनके यहां से पुलिस ने छापेमारी कर पैसे बरामद किये हैं उनके खिलाफ दो मुकदमे आमस थाने में दर्ज करायी है. पुलिस को अब तक महज 10.36 लाख रुपये ही मिले हैं.
अब भी पुलिस अधिकारी बाकी बचे लूट के पैसे की बरामदगी के लिए हाथ-पैर मार रही है. शनिवार को एसएसपी राजीव मिश्रा ने साफ कर दिया था कि लूट के पैसे लुटेरे अपने साथ ले जाने में सफल नहीं रहे हैं. क्योंकि पैसों का बैग भी लुटेरों के भागनेवाले रास्ते से बरामद कर लिया गया है. इसके बाद भी लोगों के बीच चर्चा है कि डीएसपी मनीष कुमार के आने सेे आपराधिक घटनाओं का तुरंत ही उद्भेदन कर लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें