गिद्धौर : प्रखंड क्षेत्र के बंझुलिया गांव निवासी पान व्यवसायी संजीव कुमार पटेल उर्फ संजय पटेल ने अपराधियों द्वारा फोन से जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगायी है. इस घटना से व्यवसायी और उनका पूरा परिवार दहशत में हैं. पान व्यवसायी संजीव पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को पतसंडा पंचायत निवासी नोरंगी यादव का पुत्र चंदन यादव का साला पिंटू यादव पेसर मुसहरु यादव, थाना लक्ष्मीपुर,
ग्राम जिनहरा ने 11:18 बजे दिन में और संध्या 7: 30 बजे 9582393922 नंबर से मेरे मोबाइल नंबर 9852681147 पर फोन कर धमकी देते हुए कहा कि गिद्धौर निवासी रवींद्र यादव के ऊपर तुमने जो केस किया है, उसे उठा लो व नौरंगी यादव को जेल से छुड़ाओ, नहीं तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. संजीव कुमार पटेल ने उक्त लोगों ने मेरे भाई दिलीप पटेल को भी मोबाइल से गाली गलौज किया गया है. मेरे भाई का ससुराल जिनहरा ही है. संजीव ने बताया कि मैं गिद्धौर बाजार में पान की दुकान चलाता हूं. इस तरह से धमकी दिये जाने के कारण हमलोग दहशत में है.