10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगाम ट्रक ने तीन को कुचला दो लोगों की मौत, एक जख्मी

बिजली का तार खींच रहे कर्मचारी को ट्रक चालक करीब सौ मीटर दूर तक घसीटता चला गया बाइक सवार को भाग रहे बेलगाम ट्रक ने सामने मारा धक्का पकड़ में नहीं आया ट्रक और न ही चालक गया/टिकारी : गया से पंचानपुर की ओर बेलगाम गति से भाग रहे एक ट्रक तीन जगहों पर तीन […]

बिजली का तार खींच रहे कर्मचारी को ट्रक चालक करीब सौ मीटर दूर तक घसीटता चला गया

बाइक सवार को भाग रहे बेलगाम ट्रक ने सामने मारा धक्का
पकड़ में नहीं आया ट्रक और न ही चालक
गया/टिकारी : गया से पंचानपुर की ओर बेलगाम गति से भाग रहे एक ट्रक तीन जगहों पर तीन लोगों को धक्का मार दिया. इससे दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि तीसरे का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जाता है कि ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस ट्रक व उसके चालक की तलाश में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक पहली घटना गया-पंचानपुर रोड में केवाली गांव में गया की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने केवाली गांव के एक युवक को चपेट में ले लिया. इससे युवक जख्मी हो गया. बताया गया है कि युवक को धक्का मारने के बाद ट्रक की रफ्तार और बढ़ गयी और उसने डाक स्थान के पास गया की ओर जा रहे बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना को अंजाम देते हुए ट्रक चालक ने वाहन की गति और भी तेज कर दी. अनियंत्रित गति से भागने के दौरान नेपा गांव के पास बिजली का तार खींच रहे एक कर्मचारी को ट्रक ने चपेट में ले लिया और उन्हें करीब 100 मीटर दूर तक खींचते हुए अपने साथ ले गया. इससे तार खींच रहे व्यक्ति का शरीर पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया. शरीर कई टुकड़ों में बंट गये. इससे उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया.
मोटरसाइकिल सवार मृतक की पहचान अलीपुर थानाक्षेत्र के सादोपुर गांव के रहनेवाले कुलेश्वर प्रसाद सिंह के 32 वर्षीय बेटे पंकज कुमार के रूप में की गयी है. वहीं नेपा के निकट ट्रक की चपेट में आने से मारे गये व्यक्ति की पहचान यूपी के मिर्जापुर जिला के चुनार के रहनेवाले 38 वर्षीय सत्येंद्र दूबे के रूप में की गयी है.
सड़क दुर्घटना में मारे गये दो लोगों की मौत से गुस्साये क्षेत्रीय लोगों ने कई घंटों तक नेपा व डाक स्थान के पास गया-पंचानपुर रोड को जाम कर दिया. जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की घोषणा कर जाम को हटवाया. इस मौके पर टिकारी बीडीओ उदय कुमार, नगर प्रखंड बीडीओ अमित कुमार, टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह, टिकारी थानाध्यक्ष उमेश चंद्र, चंदौती थानाध्यक्ष सुमंत कुमार आदि मौजूद थे.
ट्रक को धीमी गति से क्रॉस करने का इशारा करनेे में चली गयी जान
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन पावर ग्रिड का काम पूरा करने में लगे कर्मचारी ने तेज गति से आ रहे ट्रक को धीमी गति से तार को क्रॉस करने का इशारा हाथ से कर रहा था. हाथ देनेवाला सत्येंद्र दूबे को यह नहीं पता था कि ट्रक धक्का मार कर भागा चला आ रहा है. उस दौरान अन्य कर्मचारी भी टिकारी पावर सब- स्टेशन से जा रहे 33 हजार वोल्ट के तार को जोड़ने में लगे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क से तार क्रॉस करने के दौरान सत्येंद्र दूबे आने-जाने वाले वाहनों को धीरे चलने का इशारा कर रहे थे. सत्येंद्र दूबे ने तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक को धीरे चलने के लिए सड़क पर आकर हाथ दिया लेकिन ट्रक ने उन्हें अपने चपेट में लेते हुए करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें