अंतः सलिला फल्गु नदी का भी किया दर्शन
Advertisement
बाबा रामदेव ने विष्णुपद मंदिर में मत्था टेका
अंतः सलिला फल्गु नदी का भी किया दर्शन गया : योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को दोपहर बाद विष्णुपद मंदिर पहुंचे.श्री विष्णु पद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य ओंकार गुप्त पीतल किवाड़ वाले ने बाबा रामदेव को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उन्हें मंदिर के गर्भगृह में ले गये. यहां बाबा रामदेव ने […]
गया : योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को दोपहर बाद विष्णुपद मंदिर पहुंचे.श्री विष्णु पद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य ओंकार गुप्त पीतल किवाड़ वाले ने बाबा रामदेव को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और उन्हें मंदिर के गर्भगृह में ले गये. यहां बाबा रामदेव ने श्रीगुप्त के निर्देशन में भगवान विष्णु चरण का तुलसी अर्चना व पूजन किया. इसके बाद उन्होंने श्री विष्णु चरण पर मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया. बाबा रामदेव यहां से देवघाट स्थित फल्गु नदी पहुंचे. यहां उन्होंने अंतः सलिला फल्गु नदी का अवलोकन भी किया.
योग गुरु नदी के किनारे बने एक कुंड के निचली सतह पर गये, जहां पर जल था. उन्होंने कुंड के जल से अपने शरीर को शुद्ध किया आैर हंसते हुए कहा फल्गु का जल इतना नीचे है. नदी में काफी नीचे जल स्तर होने पर योग गुरु काफी अचंभित भी हुए. इसके बाद बाबा रामदेव श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज की. यहां श्रीगुप्त ने बाबा रामदेव को भगवान विष्णु चरण का प्रतीक चिह्न व प्रसाद देकर सम्मानित किया. इस मौके पर महेश लाल गुप्ता पीतल किवाड़ वाले सहित मंदिर प्रबंधकारिणी समिति से जुड़े कई पंडा समाज के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement