10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन के अभाव में होमगार्ड के जवान की हुई मौत

पांच महीने से नहीं मिला था वेतन मानपुर : मानपुर अंचल कार्यालय में अंचल गार्ड के पद पर तैनात होमगार्ड के जवान हरि यादव की मौत शुक्रवार को मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी. उनके बेटा अखिलेश कुमार ने पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण समुचित इलाज नहीं होना मौत […]

पांच महीने से नहीं मिला था वेतन

मानपुर : मानपुर अंचल कार्यालय में अंचल गार्ड के पद पर तैनात होमगार्ड के जवान हरि यादव की मौत शुक्रवार को मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी. उनके बेटा अखिलेश कुमार ने पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण समुचित इलाज नहीं होना मौत का कारण बताया है. अखिलेश ने बताया कि उनके पिता हरि यादव मानपुर अंचल कार्यालय में सुरक्षा गार्ड पद पर तैनात थे. पांच महीने से वेतन भी नहीं मिला था. पैसे के अभाव में उनका समुचित इलाज नहीं हो सका.
हरी यादव मानपुर प्रखंड के मायापुर गांव के रहने वाले थे. वह होमगार्ड के जवान (13202) थे. वह टीबी से ग्रसित थे. पिछले 25 अप्रैल को उनकी तबीयत अंचल कार्यालय में ड्यूटी के दौरान खराब हो गयी थी. उनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में कराया गया. लेकिन, पैसे के अभाव में परिजन दूसरी जगहों पर इलाज नहीं करा सके. शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अंचल गार्ड के परिवार वालों को आर्थिक सहायता के लिए डीएम को पत्र भेज कर आग्रह किया जायेगा.
एकमात्र कमाऊ सदस्य था होमगार्ड जवान : परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. हरी यादव के पांच बच्चे हैं. इनमें दो बेटी की शादी कर चुके थे. फिलहाल तीसरी बेटी स्मृति कुमारी की शादी करने की तैयारी में लगे थे. दो बेटे अखिलेश कुमार व सुजीत कुमार अभी पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी पत्नी सविता देवी कहती हैं कि पैसा रहता तो पति का पटना में इलाज कराती, शायद वह बच जाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें