बोधगया: हजरत इब्राहीम उर्फ हजरत गलगला शहीद का 229 वां वार्षिक उर्स बुधवार को बोधगया स्थित मुसलिम कब्रिस्तान परिसर में संपन्न हुआ. उर्स ने हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया.
उर्स में सुबह पांच बजे कुरानख्वानी हुआ व शाम सात बजे मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बुजुर्गो और वलियों की अहमियत व उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इसलाम अमन व शांति का मजहब है. इसलाम में अशांति का कोई स्थान नहीं है.
कार्यक्रम में रात नौ बजे हजरत के मजार शरीफ पर चादरपोशी की गयी व अमन-चैन की दुआ मांगी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद इसराफिल अहमद, डॉ सैयद मुस्तफा कमाल, सैयद खतीब अहमद, मोहम्मद इश्तियाक अहमद, मोहम्मद इम्तेयाज आलम व हजरत मौलाना इसमाइल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.