13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी में दरार आने से एक घंटा बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

फल्गु ओवरब्रिज के पास रोकी गयी मुंबई मेल एक्सप्रेस, कई अन्य ट्रेनें भी जहां-तहां फंसी रहीं गया : गया-धनबाद रेलखंड के ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास शनिवार सुबह रेल पटरी में दरार आने से एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान मुंबई मेल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों जहां-तहां फंसी रही. बाद में […]

फल्गु ओवरब्रिज के पास रोकी गयी मुंबई मेल एक्सप्रेस, कई अन्य ट्रेनें भी जहां-तहां फंसी रहीं

गया : गया-धनबाद रेलखंड के ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास शनिवार सुबह रेल पटरी में दरार आने से एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान मुंबई मेल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों जहां-तहां फंसी रही. बाद में ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह छह बजे पटरी में दरार आने की सूचना मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मरम्मत का काम शुरू कर दिया. एक घंटे तक मरम्मत का काम चला.
इंजीनियरों ने बताया कि तेज धूप और रात में मौसम चेंज होने की वजह से ट्रैक में दरार आयी थी. रेल पटरी को जोड़ने के बाद ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया. पटरी में दरार आने के कारण एक घंटे तक फल्गु ओवरब्रिज के पास मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही, जबकि गया रेलवे स्टेशन पर गया-आसनसोल पैसेंजर सहित अन्य मालगाड़ी जहां-तहां खड़ी रहीं. ट्रेनों का परिचालन शुरू होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली.
मानपुर स्टेशन पर पहुंची आरपीएफ की टीम गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने पर मानपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोकने पर यात्री हंगामा न करे इसके लिए गया से आरपीएफ की टीम भेजी गयी थी. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार अपने जवानों के साथ मानपुर स्टेशन पर तैनात रहे. उन्होंने बताया कि गया से अाये जवानों को हर प्लेटफॉर्म पर तैनात किया गया था. मानपुर स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन कराने के बाद गया से आये जवानों को पुन: गया भेजा गया. बता दें कि मानपुर स्टेशन पर ट्रेनों को अधिक देर रोकने पर आये दिन यात्री हंगामा कर रहे हैं. इसलिए एहतियातन आरपीएफ की टीम को वहां भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें