टेंडर के बाद आजाद पार्क के पास पार्किंग का स्थानीय लोगों ने किया था विरोध
Advertisement
पार्किंग चालू हुए बिना ही ठेकेदार को पैसों के लिए थमाया नोटिस
टेंडर के बाद आजाद पार्क के पास पार्किंग का स्थानीय लोगों ने किया था विरोध ठेकेदार को दूसरी जगह भी नहीं करायी गयी उपलब्ध गया : शहर में चार जगहों पर पार्किंग चिह्नित कर नगर निगम ने जनवरी में टेंडर किया. टेंडर के बाद आजाद पार्क के पीछे दवा मंडी साइड में चयनित पार्किंग की […]
ठेकेदार को दूसरी जगह भी नहीं करायी गयी उपलब्ध
गया : शहर में चार जगहों पर पार्किंग चिह्नित कर नगर निगम ने जनवरी में टेंडर किया. टेंडर के बाद आजाद पार्क के पीछे दवा मंडी साइड में चयनित पार्किंग की जगह पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसके बाद पार्किंग से वसूली शुरू ही नहीं हो सकी. बार-बार पत्र के माध्यम से ठेकेदार अभिनय रंजन ने इसकी जानकारी नगर आयुक्त को दी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. अब पार्किंग चालू हुए बिना ही नगर आयुक्त ने ठेकेदार को नोटिस देकर टेंडर के बकाये पैसे जमा करने की बात कही है. अभिनय रंजन ने बताया कि शुरू में ही पार्किंग के लिए गलत जगह चिह्नित करने व वहां लोगों द्वारा विरोध किwये जाने की सूचना निगम कार्यालय को दी गयी थी. इसके साथ ही पत्र में यह भी मांग की थी कि नगर निगम साफ-सुथरी जमीन पर पार्किंग चिह्नित करने को तैयार नहीं है,
तो उन्हें टेंडर की जमानत राशि वापस की जाये. गौरतलब है कि यह टेंडर जनवरी में 2,50,200 रुपये में किया गया था. इसमें अभिनय रंजन ने 1,25,000 रुपये जमानत की राशि जमा की थी. पार्किंग चालू नहीं हो सकी. दूसरी जगह भी निगम ने चिह्नित कर नहीं दी. इसके बाद अब ठेकेदार को बाकी पैसा जमा करने का नोटिस थमाया गया है. उल्लेखनीय है कि शहर में जमा से मुक्ति दिलाने के लिए गांधी मैदान चर्च के पीछे, आजाद पार्क पश्चिमी साइड, आजाद पार्क उत्तरी साइड व जयप्रकाश नारायण अस्पताल से दक्षिण पार्किंग की जगह चिह्नित की गयी है. इधर, निगम सूत्रों का कहना है कि ठेकेदार का टेंडर निरस्त नहीं किया गया है, इसलिए ठेकेदार को बाकी पैसे जमा करने ही होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement