बोधगया: नगर पंचायत क्षेत्र में बगैर नक्शा पारित कराये भवन बनाने पर रोक लगाने के लिए नगर पंचायत ने सैकड़ों लोगों को नोटिस भेजा है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके मिश्र द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि बगैर नक्शा पारित कराये आपके द्वारा भवन का निर्माण किया जा रहा है, जो गैर कानूनी है.
इसमें यह ताकीद की गयी है कि नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे भीतर निर्माण कार्य बंद कर दें व नगर पंचायत को इसकी सूचना दें. यह भी कहा गया है कि निर्माण कार्य जारी रखने पर नगरपालिका अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नोटिस गत 28 मई को जारी की गयी है.
उधर, पच्छटी मोहल्ले के मो मोइनउद्दीन व कृष्णा प्रसाद के नाम से नगर पंचायत द्वारा भेजे गये उक्त नोटिस के बाबत दुकानदारों ने बताया कि वे किसी भी तरह का निर्माण नहीं कर रहें हैं. इसके बावजूद नगर पंचायत द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया गया है.