गया: गया-धनबाद रेलखंड पर गुरपा व बसकटवां रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार की सुबह ट्रैक पर चट्टान गिरने से ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. इस कारण कई एक्सप्रेस ट्रेनें गुरपा, पहाड़पुर, बंधुआ व टनकुप्पा स्टेशनों पर रुकी रहीं.
हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस का भी परिचालन घंटों बाधित रहा. जानकारी के अनुसार, हावड़ा दूरंतों एक्सप्रेस खुलने ही वाली थी कि रेल लाइन पर गुरपा पहाड़ी से चट्टान गिरने की सूचना स्टेशन को लगभग सुबह पांच बजे मिली. इसके बाद उक्त ट्रेन रोक दी गयी.
अगर गाड़ी खुल जाती, तो हादसा भी हो सकता था. चट्टान हटाये जाने के बाद इस ट्रैक पर परिचालन शुरू हुआ. गुरपा के स्टेशन मास्टर रामलखन प्रसाद ने बताया कि इस घटना के बाद डाउन लाइन पर गया-गोमो के बीच परिचालन करीब दो घंटे तक बाधित रहा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.