निबंधन विभाग के डीआईजी एजाज अहमद खान ने किया निरीक्षण
Advertisement
अवर निबंधन कार्यालय में अब ठेके पर होगी स्टांप की बिक्री!
निबंधन विभाग के डीआईजी एजाज अहमद खान ने किया निरीक्षण काम-काज में कमियों की बात को मानने से किया इन्कार गया : राज्य सरकार के निबंधन विभाग के डीआईजी एजाज अहमद खान गुरुवार को गया स्थित अवर निबंधन कार्यालय पहुंचे और काम-काज की समीक्षा की. बाद में श्री खान से जब पूछा गया कि समीक्षा […]
काम-काज में कमियों की बात को मानने से किया इन्कार
गया : राज्य सरकार के निबंधन विभाग के डीआईजी एजाज अहमद खान गुरुवार को गया स्थित अवर निबंधन कार्यालय पहुंचे और काम-काज की समीक्षा की. बाद में श्री खान से जब पूछा गया कि समीक्षा के दौरान क्या कमी पायी गयी, तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया. जानकारों की मानें तो पूरे बिहार के निबंधन कार्यालय में स्टांप शुल्क, निबंधन शुल्क व अन्य शुल्क के कलेक्शन के लिए स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी को ठेका दिया गया है.
गया में भी कंपनी शीघ्र काम शुरू करेगी. इसी की तैयारी के लिए डीआईजी यहां पहुंचे थे. दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि मानपुर के एक भू-स्वामी ने अपनी कमर्शियल जमीन को आवासीय बताकर दिसंबर 2017 में बेचा है, जिसकी डीआईजी ने पड़ताल की. इधर, दस्तावेज नवीस संघ के सचिव रेवती रमण सिन्हा अवर निबंधक कार्यालय की परेशानियों से संबंधित स्मार पत्र डीआईजी श्री खान को जब देने गये तो उन्हें यह कह कर मना कर दिया गया कि
वह अपनी शिकायत व परेशानी निबंधन विभाग, पटना जाकर जमा करवा दें. स्टॉक होल्डिंग
काॅरपोरेशन इंडिया लिमिटेड को ठेकेदार बनाए जाने के बाद जमीन की रजिस्ट्री में लगनेवाले स्टांप सहित अन्य शुल्क में भी कई गुणा वृद्धि हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement