गया : जिले में एक बार फिर चोटी कटवा का खौफ यहां के लोगों के बीच देखा जा रहा है. जिले के गुरारु प्रखंड के डिहा गांव में चोटी कटवा का डर लौट आया है. इसका ताजा उदाहरण यहां के लोगों को हैरान कर रहा है. गांव के मनोज सिंह के 14 वर्षीया पुत्री झुनी कुमारी सुबह जब नींद से जागी, तो उसकी चोटी कट चुका थी. चोटी कटने से वह भयभीत हो गयी. इसके बाद चोटी कटने की सूचना अपने परिजनों को दी. इसके बाद गांव में चोटी कटवा का भय लोगों के बीच देखने को मिला. चोटी कब और कैसे कटी, इस का उत्तर किसी के पास नहीं था.
मालूम हो कि राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र और बेदू कला ऊनवड़ा से शुरू हुई चोटी कटने की खबरें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड समेत बिहार में भी सुनने को मिली थी. चोटी कटने की घटना के बाद लोगों में कई तरह के अंधविश्वास भी घर कर गये थे. लोगों ने घरों के दरवाजों पर नीबू-मिर्च लटकाना भी शुरू कर दिया था. लोगों ने दरवाजे पर नीम के पत्ते लटकाने से लेकर घर के सामने की दीवार पर हाथ के पंजे के निशान तक बनाये, ताकि कोई बाधा उन्हें प्रभावित न कर सके. इसके बावजूद अब एक बार फिर चोटी कटने की घटना सामने आने से लोगों में चर्चाएं शुरू हो गयी हैं.