Advertisement
बिहार : 2020 तक राज्य को करें खुले में शौच से मुक्त
तपाेवन महाेत्सव का मंत्री ने किया उद्घाटन गया : मकर संक्रांति के माैके पर तपाेवन में रविवार काे ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने तपाेवन महाेत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मकर संक्रांति के दिन ही माउंटेनमैन दशरथ मांझी की जयंती काे लेकर उन्हें भी याद किया गया. मंत्री श्री कुमार […]
तपाेवन महाेत्सव का मंत्री ने किया उद्घाटन
गया : मकर संक्रांति के माैके पर तपाेवन में रविवार काे ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने तपाेवन महाेत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मकर संक्रांति के दिन ही माउंटेनमैन दशरथ मांझी की जयंती काे लेकर उन्हें भी याद किया गया. मंत्री श्री कुमार ने सभी से संकल्प लेने काे कहा कि 2020 तक सूबे काे बाहरी शाैच से मुक्त करने में अपना योगदान दें. इसके लिए बिहार सरकार कृतसंकल्पित है. उन्हाेंने कहा कि सात निश्चय के तहत हर घर में नल का जल, शाैचालय काे प्राथमिक सूची में रखा गया है.
दूषित पानी पीने व बाहर में शाैच से अधिक लाेग बीमार हाे रहे हैं. इनमें महिलाआें की संख्या अधिक है. हर घर नल का जल व शाैचालय से जब राज्य के हर घराें में यह सुविधा हाे जायेगी ताे लाेग बीमार कम पड़ेंगे. इससे बचनेवाले पैसे लाेग अपने घराें में सुख, समृद्धि व शिक्षा पर खर्च कर सकेंगे. मंत्री ने कहा कि बिहार में हर साल 10 लाख लाेग कैंसर का शिकार हाे रहे हैं. इनमें आधे से अधिक संख्या महिलाआें की होती है.
मंत्री ने कहा कि तपाेवन मनाेरम स्थल है, इसके विकास के लिए छह कराेड़ रुपये दिये गये हैं, जिससे विकास का काम हाे रहा है. उन्हाेंने कहा अब यहां दूसरे देशाें के लाेग राजगीर व बाेधगया जाने के दाैरान आते हैं.
राजगीर से तपाेवन हाेते बाेधगया तक पर्यटन स्थल के रूप में विकास हाे रहा है. अब यह स्थल अंतरराष्ट्रीय स्थलाें में शुमार हाे गया है. मंत्री ने कहा जरूरत है यहां के लाेग अपने विचार व व्यवहार में बदलाव लायें. अतिथि देवाे भव: का भाव रखें. राजगीर के वेणुवन में भगवान बुद्ध पांच बार वर्षावास किये थे, तब इसी रास्ते बाेधगया गये थे, इसलिए बाैद्ध धर्मावलंबी भी इस रास्ते का धार्मिक महत्व समझ कर इसी रास्ते आते-जाते हैं. मंत्री ने कहा कि सिर्फ महाेत्सव से राज्य का विकास नहीं हाेगा, बल्कि गांव काे सुंदर व स्मार्ट बनाना होगा.
शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा ग्राेथ रेट 13.9 प्रतिशत है. देश की शिक्षा का ग्राेथ रेट 25 प्रतिशत है. इसे बढ़ाना चैलेंज है. शिक्षा से ज्ञान बढ़ेगा, तभी विकास हाे पायेगा.
उन्होंने कहा नीतीश सरकार बच्चाें की पढ़ाई काे लेकर संजीदा है. शिक्षा क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. इस पर चार लाख रुपये मिलेंगे. इसका लाभ छात्र उठाएं. कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद ज्ञापन नीमचक बथानी के एसडीआे राधाकांत ने किया. उद्घाटन में अतरी की विधायक कुंती देवी, पूर्व विधायक कृष्णनंदन प्रसाद यादव, डीएम अभिषेक सिंह, प्रशिक्षु आइएएस रिची पांडेय, एएसपी बलिराम चाैधरी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement