एक माह पहले बंद किया गया था फुट ओवरब्रिज
Advertisement
बंद कर दिया गया ओवरब्रिज, पर लोगों को परवाह नहीं, जोखिम में डालते हैं जान
एक माह पहले बंद किया गया था फुट ओवरब्रिज लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से होगा मरम्मत का काम गया : रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बना फुट ओवरब्रिज जर्जर हो जाने के कारण रेलवे अधिकारियों ने उसे बंद कर दिया है. लेकिन, अधिकतर यात्री जान-जोखिम में डाल कर ओवरब्रिज से ही […]
लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से होगा मरम्मत का काम
गया : रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बना फुट ओवरब्रिज जर्जर हो जाने के कारण रेलवे अधिकारियों ने उसे बंद कर दिया है. लेकिन, अधिकतर यात्री जान-जोखिम में डाल कर ओवरब्रिज से ही आर-पार हो रहे हैं. बताया जाता है कि फुट ओवरब्रिज के नीचे लगे लोहे का रॉड कमजोर पड़ने से पुल हिलने लगा है. यह पुल कभी भी गिर सकता है.
यहां तक आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी फुट ओवरब्रिज पर चल रहे हैं. इस संबंध में सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ ने बताया कि तीन सप्ताह पूर्व फुट ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए टेंडर हुआ है. उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फुट ओवरब्रिज दोनों ओर से बंद करने का आदेश वरीय अधिकारियों ने दी है. उनका आदेश आने के बाद फुट ओवरब्रिज पर यात्रियों को चलना बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने फुट ओवरब्रिज के दोनों ओर से लोहे का पाइप व बोर्ड लगा कर बंद कर दिया है. यात्री जबरन उस पर चल रहे हैं.
10 दिनों में शुरू होगा काम
सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ ने बताया कि फुट ओवरब्रिज की मरम्मत का काम 10 दिनों में शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि पेपर का काम पूरा नहीं होने के कारण देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि जैसे ही पेपर का काम हो जायेगा वैसे ही फुट ओवरब्रिज का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि मजदूर से लेकर इंजीनियरों को सूचना दे दी गयी है. आदेश मिलने के बाद जल्द काम शुरू कर दिया जायेगा, ताकि दिक्कतें दूर हों.इस समस्या को लेकर अधिकारी काफी गंभीर हैं. जल्द ही दिक्कतें दूर होंगी.
फुट ओवरब्रिज बंद कर देने से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाना मुश्किल हो गया है. अब तक कई यात्रियों को मालूम नहीं है कि वह दूसरे प्लेटफॉर्म पर कैसे जायेंगे.
रंजन शर्मा, रेल यात्री
एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज यही मालूम है. टिकट कटा कर सीधे सीढ़ी से फुट ओवरब्रिज पर चढ़ जाते थे. अब इसे बंद कर दिया गया है.
राजीव कुमार, रेल यात्री
फुट ओवरब्रिज बंद होने से परेशानी हुई है. दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए कई लोगों से पूछना पड़ रहा है. कई लोग जीआरपी के पास बने ओवरब्रिज से आते-जाते हैं.
चमेली देवी, रेल यात्री
हम लोग जीआरपी के सामने वाले फुट ओवरब्रिज से आते-जाते हैं. पहले आसानी से टिकट कटा कर सीढ़ी से चढ़ कर प्लेटफॉर्म के फुट ओवरब्रिज पर चढ़ जाते थे.
पूनम देवी, रेल यात्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement