गया: सेंट्रल जेल गया में कैदी सुरक्षित नहीं हैं. कैदियों की आपसी गुटबाजी से आये दिन जेल में मारपीट की घटना हो रही है. सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच हुई मारपीट में घायल विचाराधीन कैदी उपेंद्र यादव के परिजनों ने अधिकारियों पर समुचित इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया है.
अतरी थाना क्षेत्र के रहने वाले परिजनों ने गुरुवार को प्रभात खबर को बताया कि छेड़छाड़ के मामले में उपेंद्र करीब डेढ़ साल से जेल में बंद है. जेल में कैदियों के बीच हुई मारपीट में उपेंद्र को गंभीर चोटें लगी है. इसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
लेकिन, उसके इलाज में कोताही बरती जा रही है. परिजनों ने बताया है कि उपेंद्र की स्थिति और बिगड़ती चली जा रही है. परिजनों ने इस मामले में अधिकारियों से कारगर कदम उठाने की मांग की है.