गया : बिहारमें गया जिलेके गुरुआ थानाक्षेत्र के काज गांव में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. गांव में नक्सली संगठन द्वारा गैस पाईप लाईन कार्य में लगे एक पोकलेन मशीन समेत दो मशीनों में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया. नक्सलियोंद्वारा पूर्व में लेवी की मांग की गयी थी जो नहीं दिये जाने पर शनिवार की देर रात 8 की संख्या में रहे नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान नक्सलियों ने कई राउंड फायरिंग भी की और धमकी देते हुए भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ पुलिस ने दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.