14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेकर पर मोटरसाइकिल से सिर के बल गिरी महिला, गयी जान

खिजरसराय: खिजरसराय थाना क्षेत्र के पचरुखी मोड़ के निकट एक महिला की बाइक से गिरने से मौत हो गयी. मृतका गया पुलिस लाइन की रहनेवाली थी. वह अपने पति मनोज कुमार के साथ छठ पूजा में शरीक होने बौरी सराय अपने मायके को जा रही थी. जानकारी के अनुसार, पचरुखी के पास ब्रेकर क्राॅस करने […]

खिजरसराय: खिजरसराय थाना क्षेत्र के पचरुखी मोड़ के निकट एक महिला की बाइक से गिरने से मौत हो गयी. मृतका गया पुलिस लाइन की रहनेवाली थी. वह अपने पति मनोज कुमार के साथ छठ पूजा में शरीक होने बौरी सराय अपने मायके को जा रही थी. जानकारी के अनुसार, पचरुखी के पास ब्रेकर क्राॅस करने के दौरान मनोज की बाइक असंतुलित हो गयी और महिला सड़क पर सिर के बल गिर पड़ी.

इसके बाद पुलिस ने उक्त महिला को पति के सलाह पर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन वहां से महिला को सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतका के शव को कानूनी कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतका को एक बेटा व एक बेटी है. घटना के समय बेटा आयुष भी साथ में था. वह अपनी मां की मौत से दुखी होकर बुरी तरह रोये जा रहा था.

पता चला है कि बाइक सवार मनोज व उनकी पत्नी दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखी थी. महिला अगर हेलमेट पहने हुए होती तो शायद उसकी जान बच सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला सिर के बल सड़क पर तेजी से मोटरसाइकिल के ऊपर से गिरी. उसके सिर में जबर्दस्त चोट आयी थी. चोट लगते ही उसके शरीर में किसी प्रकार की हरकत नहीं हो रही थी. वह बेसुध हो गयी थी. शव अस्पताल से एक निजी गाड़ी से ले जाया गया. एंबुलेंस प्रभारी ने नियम कानून का हवाला देकर शव को ले जाने से इन्कार कर दिया. दरअसल मृतका का पति शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता था और शव को वह घर ले जाने की बात कह रहा था. वहीं, एंबुलेंस स्टाफ का कहना था कि नियमों के मुताबिक शव को मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया जा सकता है, पर किसी के घर नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें