12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाइयों की सलामती के लिए बहनों ने की प्रार्थना

बोधगया : अपने भाइयों की सलामती के लिए बहनों ने शनिवार को भैया दूज का पर्व किया. इसमें सुबह से उपवास पर रही महिलाएं दोपहर को गाय के गोबर व रेंगनी के पौधे को साथ मिला कर एक गड्डे में कूटते हुए अपने-अपने भाइयों के ऊपर आनेवाले हर संकट से उबारने की कामना की. भाइयों […]

बोधगया : अपने भाइयों की सलामती के लिए बहनों ने शनिवार को भैया दूज का पर्व किया. इसमें सुबह से उपवास पर रही महिलाएं दोपहर को गाय के गोबर व रेंगनी के पौधे को साथ मिला कर एक गड्डे में कूटते हुए अपने-अपने भाइयों के ऊपर आनेवाले हर संकट से उबारने की कामना की. भाइयों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व गोधन के कुंड से निकाले गये अनाज के दाने को अपने-अपने भाइयों को खाने के लिए दिया. गोधन कूटने का विधान अमूमन हर गली व मुहल्लों में पूरा किया गया.

इधर, डोभी प्रतिनिधि के अनुसार, भाई-बहन के परस्पर प्रेम और स्नेह का प्रतीक भैया दूज त्योहार को प्रखंड के सभी क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. इस दिन बहने अपनी भाइयों को पहले कोसती हैं, फिर अपनी जीभ पर कांटा चुभाती हैं और अपनी गलती के लिए भगवान से माफी मांगती है.

इसके बाद भाइयों को रोली और अक्षत से तिलक करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं. शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार, भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम व पवित्र रिश्ते के प्रतीक भैया दूज व्रत के मौके पर मंगलवार को शहर में बहनों ने अन्नकूट कर यम से अपने भाइयों की सुखी व उल्लासमय जीवन के साथ दीर्घायु होने की मंगल कामना की. सुबह से ही बहनों ने गोबर से बनायी घर की आकृति व रंगोली सजाकर अन्नकुट कर अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधी. इसके बाद उन्हें चना और वजरी के दाने खिला कर खुद अन्न-जल ग्रहण किया. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन पुण्य सलिला यमुना ने अपने भाई यमराज को घर पर बुलाकर उनका खूब सत्कार किया था. उसी समय अपनी बहन यमुना से मिले असीम व पवित्र प्रेम से प्रसन्न होकर यमराज ने अपनी बहन से वरदान मांगने को कहा. बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के श्री कृष्ण चेतना परिषद, तिलैया के कार्यकर्ताओं द्वारा गोवर्धन पूजा के मौके पर राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना की गयी. इस मौके पर परिषद के सदस्य व अन्य बुद्धीजिवी लोग मौजूद थे. चेतना परिषद के अध्यक्ष देवनंदन प्रसाद ने बताया कि पूजा के मौके पर रात में बिरहिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. वहीं, प्रखंड क्षेत्र में गोवर्धन पूजा पारंपरिक तरीके से मनाया गया. बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, भाई-बहनों के प्यार और विश्वास के अटूट बंधन का त्योहार भैया दूज बेलागंज और नगर प्रखंड के गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भैयादूज को लेकर बेलागंज और नगर प्रखंड के गांवों में बहनों का समूह गांवों के एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित होकर यम-यमुना की भक्ति-भावना से पूजा-अर्चना करके अपने-अपने भाइयों के दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना कीं. वजीरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, भैया दूज का पर्व शनिवार को वजीरगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बहनों ने धूमधाम से मनाया व अपने भाई के दीर्घायु के लिये यमराज से प्रार्थना की. प्रखंड के वजीरगंज बाजार, जमुआवा, पुनावा, दखिनगांव, कुर्कीहार, केणार, तरवा, बिच्छा, कांधा, बडही बिगहा आदि गांवों की महिलाओं एवं युवतियों ने उल्लास के साथ भैया दूज की पूजा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें