गया : नगर निगम में कार्यरत चपरासी राजकुमार यादव उर्फ राम बालक यादव के अपहरण की शिकायत उनके भांजे पप्पू कुमार ने रामपुर थाने में की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रविवार की देर रात तक राजकुमार यादव का सुराग नहीं मिल पाया है.
इस संबंध में बेलागंज के बरैनी-हसनपुर के रहनेवाले पप्पू कुमार ने बताया कि है कि शनिवार की सुबह सर्किट हाउस के बगल में स्थित नगर आयुक्त के आवास के पास से चार अपराधियों ने अपहरण कर लिया. अपराधियों ने उन्हें जबरन एक गाड़ी पर बैठा कर ले गये. यह घटना नगर निगम में प्राइवेट खलासी के रूप में काम करनेवाले दीपू लाल के सामने हुई है. पुलिस के वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है. लेकिन, अब तक उनके मामा का पता नहीं चला है.