बोधगया: समाचार पत्रों व टेलीविजन चैनलों के जरिये चुनावों की स्थिति जानने के बाद लोग चौक-चौराहों पर आकलन करने में जुट गये हैं. हर तरफ इस बात की ही चर्चा हो रही है कि किस प्रत्याशी को कहां से कितना वोट मिला होगा. मतदाताओं की जागरूकता का ही परिणाम है कि दावों व समीकरणों के आधार पर आंकड़ेबाजी करनेवालों को भी इस बार के चुनाव में पसीने छूट रहे हैं.
लोग यह बताने को तैयार नहीं हैं कि वोट किस प्रत्याशी को दिया. विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समीकरणों के साथ पड़े वोट का सही आकलन फिलहाल चर्चा का विषय ही बना हुआ है.
सड़क किनारे स्थिति होटलों, चाय-पान की दुकानों सहित ऑटो व बसों में लोग चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने व किस दल का उम्मीदवार बाजी मार ले जायेगा इसकी चर्चा करने में मशगूल हैं. इसके साथ ही आगामी चुनावों के नतीजे पर भी बातचीत की जा रही है. अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकीं हैं.