दुस्साहस. देर शाम गाेलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा बाटा मोड़
Advertisement
कैफे में मचाया उत्पात, कंप्यूटर जमीन पर पटके, तोड़े शीशे भी
दुस्साहस. देर शाम गाेलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा बाटा मोड़ घटना के विरोध में कैफे मालिक के समर्थकों ने लगाया जाम दुकानदार ने पुरानी रंजिश बताया गया : गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ स्थित शनि महादेव मंदिर के सामने वाली गली में चल रहे आइ-वे साइबर कैफे […]
घटना के विरोध में कैफे मालिक के समर्थकों ने लगाया जाम
दुकानदार ने पुरानी रंजिश बताया
गया : गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ स्थित शनि महादेव मंदिर के सामने वाली गली में चल रहे आइ-वे साइबर कैफे में घुस कर अपराधियों में जम कर उत्पात मचाया और हवा में करीब पांच राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गये. सरेशाम बाजार में फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोग दहशत में आ गये. वहीं कैफे के मालिक व उनके समर्थक घटना के विरोध में धरने शनि मंदिर के सामने मार्ग पर धरने पर बैठ गये और सड़क पर जाम लगा दिया.
सड़क पर टायर जला कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने उन्हें किसी तरह शांत किया. कैफे के संचालक पंकज यादव ने पास में ही रहने वाले संजू साव व उसके भाइयों व समर्थकों के विरुद्ध गोलीबारी व उत्पात मचाने का आरोप लगाया है. साथ ही इस बाबत कोतवाली पुलिस को लिखित में तहरीर भी दी है.
पंकज यादव ने डीएसपी आलोक कुमार सिंह को बताया कि शाम के वक्त उनके कैफे में सिपाही भर्ती का फार्म भरने के लिए कुछ युवक आये हुए थे. वह अपना-अपना फार्म आनलाइन भर रहे थे. इसी बीच करीब तीस की संख्या में लड़के आये व कैफे में घुस कर तोड़फोड़ मचाने लगे. वह कैफे के बाहर बैठे थे. तोड़फोड़ देख कर जैसे ही वह अंदर घुसे उन अपराधियों ने ताबड़तोड़ गली में फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने की आवाज से वह सहम गये. फायरिंग करने वाले अपराधी जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से पैदल ही फरार हो गये. उन्होंने पुलिस को बताया कि होली के समय एक दुकान खाली कराने को लेकर पास में रहने वाले संजू साव से विवाद हो गया था. संजू साव उसके लड़के ने उस दौरान उसके ऊपर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. उस वक्त संजू साव के विरुद्ध कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन अपराधी अब तक पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा. पंकज यादव का कहना है कि सुनने में आ रहा है कि बीते कुछ दिनों से संजू साव जमानत पर चल रहा है और वह नुकसान पहुंचाने के मूड में है. इस पर सिटी डीएसपी ने कहा कि अपराधी को किसी भी शर्त पर बख्शा नहीं जायेगा. उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने कैफे के संचालक को आश्वासन दिया कि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने तक कैफे के पास पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके बाद जाम लगाने वाले प्रदर्शनकारियों ने मौके से जाम को हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement