गया : बिहार के गया जिले में नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय लोगों ने आमस में सड़क जाम कर दिया. सूचना के बाद शेरघाटी डीएसपी और कई थानों की पुलिस पहुंची आमस पहुंची. लाठी-डंडे से लैस करीब 500 महिला-पुरुष जीटी रोड पर जमा हो गये और गिरफ्तारी का विरोध करना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर जीटी रोड का जाम हटवाया.
इस घटना में शेरघाटी डी एस पी उपेंद्र प्रसाद और आमस थानाध्यक्ष डॉ0 रामबिलास यादव समेत करीब एक दर्जन पुलिसवालों के घायल होने की सूचना है.
यह भी पढ़ें-
जीप पलटने से 12 कांवरिये घायल