19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव बाद होंगे विकास कार्य

गया: नगर प्रखंड में 2014-15 के योजनाओं की फाइल चुनाव के बाद खोली जायेगी. जो योजनाएं पारित हुई हैं, उस पर चुनाव बाद कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समस्याओं से जुड़े आवेदनों को हर हाल में चुनाव के बाद निबटारा किया जायेगा. कई पंचायतों में विकास का कार्य रुका हुआ है, जिसके ग्रामीणों […]

गया: नगर प्रखंड में 2014-15 के योजनाओं की फाइल चुनाव के बाद खोली जायेगी. जो योजनाएं पारित हुई हैं, उस पर चुनाव बाद कार्य शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समस्याओं से जुड़े आवेदनों को हर हाल में चुनाव के बाद निबटारा किया जायेगा. कई पंचायतों में विकास का कार्य रुका हुआ है, जिसके ग्रामीणों का आवेदन उनके पास जमा हैं. ये बातें बीडीओ रामाशीष राम ने कहीं. बीडीओ से मिलने के लिए कई ग्रामीण उनके कार्यालय पहुंचे थे.

पंचायतों में मिलीं कई समस्याएं: बीडीओ ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के दौरान कई पंचायतों की समस्याएं उनके पास आयीं. बैठक बुला कर पंचायत सचिव व विकास मित्रों को इससे अवगत करायेंगे और समस्याओं का निदान करेंगे. हालांकि, पंचायत समिति मद से गांवों में विकास कार्य हो रहे हैं, जो संतोषजनक नहीं हैं. चुनाव के बाद सभी पंचायतों का दौरा कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि कई योजनाओं का पैसा आ गया है. चुनाव खत्म होते ही काम शुरू किया जायेगा.

वादों को करूंगा पूरा: बीडीओ ने ग्रामीणों को कहा कि अभी चुनाव में व्यस्त हूं. लेकिन, आश्वासन देता हूं कि चुनाव के बाद आपकी समस्याओं को एक-एक कर हल किया जायेगा. जो वादा किया हूं उसे पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभ मिलेगा. उन्हें कुछ दिनों का वक्त दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें