बोधगया: अखिल भारतीय भिक्खु संघ के राष्ट्रीय समिति के चुनाव में भिक्षु प्रज्ञादीप को महासचिव सह महामंत्री चुना गया. संघ के संघनायक सह अध्यक्ष डॉ भदंत धम्मविरियो की मौजूदगी में चीनी मूल के शि जिया यिंग हुआ (रिया चाओ) को उपाध्यक्ष व भंते शांति मित्र को कोषाध्यक्ष का प्रभार दिया गया है. मुंबई के राहुल भंते व दिल्ली के करुणानंद को भी संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
महासचिव बने भिक्षु प्रज्ञादीप 2003 से संघ के कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे. लंबे समय के बाद हुए राष्ट्रीय समिति के चुनाव में अनुशासन व प्रकाशन सहित अलग-अलग आठ समितियों का गठन किया गया है. राष्ट्रीय समिति के चुनाव पर महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मिजोरम, उत्तर प्रदेश व बिहार के लगभग 300 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए. इस मौके पर ऑल इंडिया भिक्खु संघ के कार्यालय परिसर में पूजा व सम्मेलन भी हुआ.
चीन से बढ़ेगी नजदीकी : भारत-चीन संबंधों में और बेहतरी आने की बात करते हुए भिक्षु प्रज्ञादीप ने कहा कि चीनी मूल के रिया चाओ को संघ में शामिल किये जाने से चीन से नजदीकियां बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि रिया चाओ चीन में कार्यरत चायनीज बुद्धिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व बोधगया स्थित चायना मोनास्टरी के प्रभारी भी हैं. उन्होंने कहा कि भिक्खु संघ और चायना बुद्धिष्ट एसोसिएशन के संयुक्त पहल से चीनी बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की कोशिश की जायेगी. इससे पर्यटन व्यवसाय के साथ ही सांस्कृतिक व धार्मिक आदान-प्रदान में भी तेजी आयेगी.