खर्च होंगे 75 लाख रुपये
Advertisement
इमरजेंसी वार्ड के विस्तार की तैयारी
खर्च होंगे 75 लाख रुपये गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के विस्तार की तैयारी शुरू हो गयी है. वार्ड में बेडों की संख्या को बढ़ा कर 50 किया जाना है. मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया है. शुक्रवार को जब प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र […]
गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के विस्तार की तैयारी शुरू हो गयी है. वार्ड में बेडों की संख्या को बढ़ा कर 50 किया जाना है. मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया है. शुक्रवार को जब प्रमंडलीय आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव मेडिकल काॅलेज पहुंचे थे, तो उन्हें भी इसकी जानकारी दी गयी. आयुक्त ने भी अपने स्तर पर इस मामले पर ध्यान देने की बात कही है. अधीक्षक डाॅ सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के लिए 75 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.वर्तमान में इमरजेंसी की स्थिति बेहतर नहीं है. मरीजों की संख्या बढ़ जाने पर उनके इलाज के लिए जगह कम पड़ जाती है. कई बार मरीजों को जमीन पर ही लिटा हर उपचार शुरू करना पड़ता है. इसके अलावा वार्ड की स्थिति भी खराब है,इनकी भी मरम्मत होनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement