17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुष्ठान: सावन की दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, महाकालेश्वर से सुख-शांति की कामना

गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बैजूधाम में दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लंबी कतार में लगे थे. इसमें महिलाएं व युवतियों की संख्या ज्यादा देखी गयी. पूजा करने के लिये दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रावणी मेला […]

गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बैजूधाम में दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लंबी कतार में लगे थे. इसमें महिलाएं व युवतियों की संख्या ज्यादा देखी गयी. पूजा करने के लिये दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रावणी मेला को लेकर बाबा बैजू धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के इंतेजाम किये गये है तो दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए शिविर लगाया है. बैजूधाम कमिटि के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने वताया कि दूसरी सोमवारी को काफी भीड़ देखी गयी. भूरहा समेत कई जगहों से श्रद्धालु जल उठाते है और पैदल चलकर बाबा बैजूधाम में जलाभिषेक करते हैं.

इमामगंज प्रतिनिधि के अनुसार दूसरी सोमवारी पर प्रखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. नेहुटा पहाड़ी पर स्थित महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिये सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थी,जो शाम तक जारी थी. इसके अलावा जमुना गांव स्थित कामनाथ बाबा मंदिर, बभंडीह गांव स्थित शिव मंदिर, रानीगंज स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर आदि शिवालयों में श्रद्धालूओं ने पूजा–अर्चना किया. सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार ने बताया कि रानीगंज स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में सोमवारी पर झारखंड के लोध्या गांव से श्रद्धालुओं की टोली आकर जलाभिषेक करती है.

वही रात्रि में स्थानीय लोगो द्वारा भजन–कीर्तन का आयोजन किया जाता है.बाराचट्टी प्रतिनिधि के अनुसार दूसरी सोमवारी पर प्रखंड के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. बाराचट्टी के गोखुला नदी के पास स्थित शिव मंदिर में में पूजा अर्चना के लिये सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थी. जहां देर शाम तक पूजा का क्रम जारी था. बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार पवित्र श्रावण मास के दूसरी सोमवार पर बेलागंज और नगर प्रखंड के तमाम शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा कोटेश्वरनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं के साथ कावंरियों के जत्था ने भक्ति भाव से जलाभिषेक किया. इसके पूर्व पटना के घाट से पवित्र गंगाजल कांवर में लेकर सैकड़ो कांवरियों का जत्था बाबा कोटेश्वरनाथ धाम पहुंचा था. वहीं, दूसरी ओर बेलागंज काली मंदिर परिसर स्थित पंच महादेव, बणावर पहाड़ी पर विरजमान बाबा, पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इन मंदिरों में भी देर शाम तक जलाभिषेक का क्रम जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें