14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जरूरतमंदों को मिले पेंशन’

बोधगया: भोजन के अधिकार अभियान के तहत शनिवार को दोमुहान स्थित जीवन संघम में लोकसभा चुनाव जन घोषणापत्र- 2014 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें गया लोकसभा क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य के विभिन्न संगठनों द्वारा जारी जन घोषणापत्र पर विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने घोषणापत्र में विकेंद्रीकरण के तहत […]

बोधगया: भोजन के अधिकार अभियान के तहत शनिवार को दोमुहान स्थित जीवन संघम में लोकसभा चुनाव जन घोषणापत्र- 2014 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें गया लोकसभा क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य के विभिन्न संगठनों द्वारा जारी जन घोषणापत्र पर विचार-विमर्श किया गया.

वक्ताओं ने घोषणापत्र में विकेंद्रीकरण के तहत स्व-शासन, छोटे व मंझोले किसान, बटाईदार व कृषि मजदूरों के अनुकूल टिकाऊ खेती, समग्र खाद्य सुरक्षा कानून का निर्माण, 55 साल से ज्यादा आयु वर्ग के सभी वृद्धों व एकल महिला सहित नि:शक्त लोगों को दो हजार रुपये प्रति माह पेंशन दिये जाने की जरूरत बतायी गयी. इसमें स्थानीय स्तर पर स्वतंत्र न्यायालय समेत अन्य मुद्दों को भी शामिल किया गया है.

परिचर्चा की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर प्रसाद ने की.
इसमें बद्री पासवान, मिथिलेश कुमार निराला, फादर जोश, कैलाश प्रसाद, बसंती कुमारी समेत भोजन का अधिकार अभियान, जन स्वास्थ्य अभियान, दलित अधिकार मंच, वोलेंटरी फोरम फॉर एजुकेशन, शोषण मुक्ति अभियान, बिहार विमेंस नेटवर्क व लोक अधिकार मंच के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. कार्यक्रम के आयोजक ऋत्विक कुमार ने भोजन के अधिकार अभियान के औचित्य पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें