12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार खास होगी रामनवमी शोभायात्रा

गया: रामनवमी की शोभायात्रा इस बार अपनी रजत जयंती मनायेगी. इस खास मौके की तैयारी भी शहर में खास तरीके से हो रही है. इसके लिए रामनवमी पूजा समिति से जुड़े लोग अभी से जुट गये हैं. समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने शनिवार को समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों […]

गया: रामनवमी की शोभायात्रा इस बार अपनी रजत जयंती मनायेगी. इस खास मौके की तैयारी भी शहर में खास तरीके से हो रही है. इसके लिए रामनवमी पूजा समिति से जुड़े लोग अभी से जुट गये हैं.

समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने शनिवार को समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. श्री शर्मा ने बताया कि इस बार रामनवमी शोभायात्रा में 101 झंडे शामिल किये जायेंगे. इसके अलावा पटना से बच्च बैंड, मसौढ़ी से 101 लोगों की कीर्तन मंडली यहां आयेगी. शहर के अलग-अलग मुहल्लों से झांकियां निकलेंगी.

बताया गया है कि शोभायात्रा के दौरान 10 हजार हनुमान चालीसा के साथ ही भगवान श्रीराम के चित्र भी श्रद्धालुओं में बांटे जायेंगे. श्री शर्मा ने समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं को शोभायात्रा के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने में संस्था की मदद करने की अपील की. बैठक में संगठन के महामंत्री मणि बारिक, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, संयोजक अनिल कुमार, बड़कु बारिका, मनीष बिट्ठल, प्रकाश कुमार, दिनेश गांधी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें