11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क की हालत खराब, लोगों का चलना मुश्किल

सड़क पर मिट्टी होने के कारण विद्यार्थियों को हो रही अधिक परेशानी इमामगंज : मंझौली पंचायत के दर्जनों गांवों में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. मंझौली पंचायत के पोखरी मुख्य सड़क से प्राथमिक विद्यालय होते हुए भलुवाही गांव स्थित छोटकी नदी तक, झगड़ा गांव मुख्य सड़क से भुरहा नदी होते […]

सड़क पर मिट्टी होने के कारण विद्यार्थियों को हो रही अधिक परेशानी

इमामगंज : मंझौली पंचायत के दर्जनों गांवों में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. मंझौली पंचायत के पोखरी मुख्य सड़क से प्राथमिक विद्यालय होते हुए भलुवाही गांव स्थित छोटकी नदी तक, झगड़ा गांव मुख्य सड़क से भुरहा नदी होते हुए फतुलीयाडीह गांव तक व मोलागंज मुख्य सड़क से कलामी गांव होते हुए बड़की कलामी तक सड़क नहीं बनने से लोगों की समस्या बढ़ गयी है. बारिश का मौसम होने के चलते खास तौर पर बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. मुख्य सड़क पर मिट्टी जमा होने के कारण कई बार बच्चे गिर जाते हैं, जिससे उनके ड्रेस खराब हो जाता है. यहां तक कि कई बार बच्चे गिरने से घायल भी हो जाते हैं.
इन सड़कों को बनाने के लिए कई बार गांवों में बैठक कर ग्रामीणों ने विधायक व सांसद के तक अपनी पहुंचायी. लेकिन, आश्वासन के शिवा अबतक कुछ नहीं मिला. गौरतलब है कि इसी कड़ी में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पोखरी परिसर में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक कर सड़क बनाने को लेकर कई घंटों तक मंथन किया. इस दौरान लोगों ने चंदा देने की भी बात कही. लेकिन, सड़क कई किमी. लंबी होने के कारण उनके चंदे से बनाना संभव नहीं है. बैठक में पंचायत के मुखिया उत्तमदीप कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष पुर्ण यादव, संतोष अग्रवाल, शिक्षक रवींद्र कुमार, नासो खान, उदय पासवान, पासवान, झूलन भरती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
आवाजाही में हो रही परेशानी
इस समस्या के बारे में मंझौली पंचायत के मुखिया उत्तमदीप कुमार यादव ने बताया कि इस सड़कों को आजादी के बाद से आज तक नहीं बनाया गया है. इसका मुद्दा कई बार पंचायत समिति की बैठक में उठाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इन सड़कों को पंचायत स्तर पर ठीक नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इससे इमनाबाद, विराज, सुहैल, नवीगढ़, रेहनीयाटांड के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड के दर्जनों गांवों के लोंगों को परेशानियाें का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें