खिजरसराय: गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के महावीरगंज गांव में दामाद की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. दामाद राज बल्लभ बिंद जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाने के जमुआवां गांव निवासी श्याम बिहारी बिंद के पुत्र थे. वह रविवार को अपनी पत्नी कंचन देवी की विदाई कराने के लिए ससुराल गये थे. इसी रात उनकी मौत हो गयी.
इसकी खबर सुनते ही उनके परिजन महावीरगंज पहुंचे. इसके बाद दामाद के भाई सुनील बिंद की शिकायत पर सोमवार को खिजरसराय थाने की पुलिस महावीरगंज पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. खिजरसराय थानाध्यक्ष निरंजन कुमार मंडल ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व राज बल्लभ बिंद की शादी महावीरगंज निवासी विनोद बिंद की बेटी कंचन से हुई थी. रविवार को वह पत्नी की विदाई कराने के लिए अपना ससुराल आया था. इस बीच, महावीरगंज के पास वह बेहोश होकर गिर पड़े. इसकी जानकारी मिलते ही ससुरालवालों ने उसे घर लाया.
वहां उसे शौच हुआ. इसके कुछ ही घंटे के बाद उनकी मौत हो गयी. इस मामले को लेकर मृतक के भाई सुनील बिंद ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने भाई के सुसर विनोद सिंह व उनके परिजन महावीरगंज निवासी संयोगा देवी, धनंजय कुमार, धर्मेद्र बिंद, अमरेंद्र कुमार व पचरुखी निवासी आनंदिया देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो जायेगी.