Advertisement
11 से हड़ताल पर जायेंगे कॉलेजों के कर्मचारी
10 जुलाई को जिला मुख्यालयों में निकाला जायेगा मशाल जुलूस बोधगया : आगामी 11 जुलाई से मगध विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे पहले 10 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारियों द्वारा मशाल जुलूस निकाला जायेगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, मगध विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र […]
10 जुलाई को जिला मुख्यालयों में निकाला जायेगा मशाल जुलूस
बोधगया : आगामी 11 जुलाई से मगध विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे पहले 10 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारियों द्वारा मशाल जुलूस निकाला जायेगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, मगध विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के कर्मचारियों की जहानाबाद स्थित एसएन सिन्हा कॉलेज में हुई आमसभा में यह निर्णय लिया गया. प्रक्षेत्रीय मंत्री राजनंदन सिंह ने बताया कि राज्य व विश्वविद्यालयस्तरीय विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि मांगों में राज्यकर्मियों के साथ ही विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के कर्मचारियों को सातवां पुनरीक्षित वेतनमान लागू करने, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, प्रयोगशाला प्रभारियों की तरह अन्य संवर्गों में स्टाफिंग पैटर्न पर नियुक्त कर्मियों के लिए राशि निर्गत करने, एसीपी को अविलंब लागू करने व अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति शामिल है. इसके साथ ही, लंबित प्रोन्नति का अनुमोदन करने, सेवानिवृत्त सभी कोटि के कर्मियों की पेंशन लागू करने व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन करते हुए सेवानिवृत्त कर्मियों की पेशन में संशोधन करने की मांग शामिल है. आम सभा में कर्मचारी महासंघ के संरक्षक डॉ विमल किशोर सिंह, अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ ही एमयू के विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों के 62 प्रतिनिधि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement