11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम चुनाव के दौरान ठेकेदारों को दिये “21 करोड़

गया: मेयर वीरेंद्र कुमार व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बुधवार को निकाय चुनाव के दरम्यान निगम कार्यालय में किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न मदों में किये गये पेमेंट पर आपत्ति जतायी है. मेयर व डिप्टी मेयर ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद नये बोर्ड के गठन का इंतजार किये बिना […]

गया: मेयर वीरेंद्र कुमार व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बुधवार को निकाय चुनाव के दरम्यान निगम कार्यालय में किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न मदों में किये गये पेमेंट पर आपत्ति जतायी है. मेयर व डिप्टी मेयर ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद नये बोर्ड के गठन का इंतजार किये बिना एक-एक ठेकेदार को 60-60 लाख रुपये का पेमेंट किया गया. नये मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव का इंतजार तक नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई योजनाओं को जल्दबाजी में कराया गया है.

दो दिनों के अंदर विभिन्न योजनाओं में 21 करोड़ रुपये का पेमेंट किया गया है. इतनी जल्दबाजी पिछले बोर्ड के दौरान नहीं दिखायी गयी थी. इधर, नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि काम किसी के इंतजार में रोका नहीं जा सकता था. नयी पर नहीं, पुरानी योजनाओं पर काम किया जा रहा था. जिन योजनाओं का काम फाइनल हो गया है, उसका ही पेमेंट किया गया है.

नगर आयुक्त ने कहा कि कराये गये काम व पेमेंट की जांच स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड से करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि दो दिनों से मेयर व डिप्टी मेयर चार-पांच पार्षद लेकर कार्यालय में पहुंच कर समीक्षा बैठक करते हैं. यह बहुत ही गलत परिपाटी की शुरुआत है. इस तरह के व्यवहार के लिए जल्द ही विभाग को पत्र भेज कर सूचित किया जायेगा. निगम सूत्रों की मानें, तो योजना, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति, वेतन व नाला सफाई पर आचार संहिता लगने से छह जून तक महज 8, 37, 62, 929 रुपये के चेक ही काटे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें