प्रथम अपीलीय प्राधिकार सुनवाई के दौरान मगध आयुक्त ने अधिकारियों के कामकाज पर जतायी नाराजगी
Advertisement
दो मामलों में फंसे टिकारी एसडीओ कल्याण कार्यालय की होगी जांच
प्रथम अपीलीय प्राधिकार सुनवाई के दौरान मगध आयुक्त ने अधिकारियों के कामकाज पर जतायी नाराजगी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन काटने का आदेश गया : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय प्राधिकार सुनवाई के दौरान मगध आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव अधिकारियों के कामकाज के प्रति काफी नाराज […]
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन काटने का आदेश
गया : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय प्राधिकार सुनवाई के दौरान मगध आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव अधिकारियों के कामकाज के प्रति काफी नाराज दिखे. आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन काटने का आदेश डीएम कुमार रवि व कोषागार पदाधिकारी अरविंद कुमार को दिया. साथ ही, दो मामलों में बरती गयी लापरवाही को लेकर टिकारी एसडीओ मनोज कुमार को 14 जून को प्रमंडलीय कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया.
इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा से होनेवाली मृत्यु के मामलों में संबंधित विभाग से रुपयों के आवंटन की प्रतीक्षा नहीं करें. डीएम से आदेश लेकर किसी भी फंड से पीड़ित परिजनों को मुआवजा तुरंत देने का प्रयास करें. अगर ऐसे मामले जिले में लंबित हो तो डीएम से आदेश लेकर दूसरे फंड से परिजनों को मुआवजा दें.
यह निर्देश आयुक्त ने तब दिया, जब वह डोभी इलाके की रहनेवाली विधवा रूबी देवी के मामले की सुनवाई कर रहे थे. रूबी देवी के पति की मौत तीन वर्ष पहले ठनका गिरने से हो गयी थी. लेकिन, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है. अब ऐसा प्रतीत होता है कि रूबी देवी को मुआवजा का भुगतान हो जायेगा, क्योंकि रूबी देवी के मामले में अब आयुक्त 14 जून को सुनवाई करेंगे.
जिला कल्याण कार्यालय की कार्यसंस्कृति से भी दुखी: बसुनवाई के दौरान जिला कल्याण कार्यालय में बरती जा रही अनियमितता व गड़बड़ियों से संबंधित कार्य-संस्कृति से नाराज होकर आयुक्त ने डीडीसी संजीव कुमार को बुलाया और उन्हें जिला कल्याण कार्यालय की गहन जांच करने का निर्देश दिया. जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप कुमार देव ने बताया कि छात्र चंदन कुमार ने आयुक्त से गया कॉलेज के खेल परिसर में स्थित कल्याण छात्रावास में अवैध रूप से बाहरी छात्रों को कमरों का आवंटन करने से संबंधित शिकायत की थी. इस मामले पर जिला कल्याण कार्यालय से काफी असंतोषजनक जवाब आयुक्त को दिया गया था. इससे नाराज होकर आयुक्त ने जिला कल्याण कार्यालय की गहन जांच करने का आदेश डीडीसी को दिया.
एसएसपी को भी दिया निर्देश: टनकुप्पा इलाके में एक महिला की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए आयुक्त ने एसएसपी गरिमा मलिक को निर्देश दिया कि शिलंग में बीएसएफ में पोस्टेड जवान की गिरफ्तारी व उसके घर की संपत्ति को कुर्क करने को लेकर तुरंत कार्रवाई करें. टनकुप्पा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह से आयुक्त ने पूछा कि हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं की गयी. आरोपितों की संपत्ति को कुर्क करने को लेकर तुरंत आवश्यक कदम उठायेें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement