11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ व भयमुक्त मतदान पर किया मंथन

गया: लोकसभा चुनाव में भाकपा-माओवादी हमला, मतदाताओं को डराने-धमकाने वालों व बूथों पर दबंगई करनेवालों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों ने अधिकारियों के साथ घंटों मीटिंग की. चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गये दोनों पर्यवेक्षकों ने डीएम बाला मुरुगन डी, सीआरपीएफ के डीआइजी चिरंजीवी […]

गया: लोकसभा चुनाव में भाकपा-माओवादी हमला, मतदाताओं को डराने-धमकाने वालों व बूथों पर दबंगई करनेवालों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों ने अधिकारियों के साथ घंटों मीटिंग की.

चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये गये दोनों पर्यवेक्षकों ने डीएम बाला मुरुगन डी, सीआरपीएफ के डीआइजी चिरंजीवी प्रसाद, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, सीआरपीएफ के कमांडेट रास बिहारी सिंह, एएसपी अशोक कुमार सिंह व एएसपी (नक्सल) शंभु प्रसाद से चुनाव को लेकर अब तक की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा गया जिले के उपलब्ध कराये गये आइटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित अन्य पारा मिलिटरी फोर्स के प्रमुखों से परिचय किया और आपसी समन्वय बना कर चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने पर चर्चा की गयी.

सूचनाओं का करें आदान-प्रदान : अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान हर क्षेत्र में अलग-अलग फोर्स के जवानों की तैनाती होगी. इस दौरान विभिन्न प्रकार की खुफिया जानकारी भी मिलेगी. सूचनाएं जिस क्षेत्र से संबंधित हो वहां के वरीय अधिकारियों को तुरंत जानकारी दें. एक छोटी से जानकारी से बड़ा हादसा टाला जा सकता है. लेकिन, एक छोटी सी भूल हो जाने के बाद बड़ा हादसा हो सकता है. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी सूचना को हल्के से नहीं लें. हर पल सचेत रहें. चुनाव के दौरान कैसे ड्यूटी करनी है, इस बाबत चुनाव आयोग ने गाइड लाइन जारी किया है. उन्हीं दिशा-निर्देशों के सहारे अपने बुद्धि विवेक से कार्रवाई करनी है. किसी बात को लेकर अफवाह न फैले, इस पर विशेष ध्यान रखना है.

अतिसंवेदनशील इलाके के प्रति रहें गंभीर : अधिकारियों ने कहा कि पिछले चुनाव में हुए अति संवेदनशील इलाकों में माओवादी हमले व हिंसक घटनाओं के बारे में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों से सारी जानकारी ले लें. किस इलाके में किस प्रकार की घटनाएं अधिक होती है और क्यों हो रही है व इसे रोकने के क्या-क्या उपाय होंगे. इन सभी बातों पर गंभीरता से विचार-विमर्श करना है. अधिकारियों ने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त माहौल में चुनाव कैसे संपन्न हो, इस पर फोकस करते हुए इलाकों का भ्रमण करना है. इस बैठक में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह, नीमचक बथानी के डीएसपी मोहम्मद अली अंसारी व टिकारी के डीएसपी लालजी पति तिवारी सहित पारा मिलिटरी फोर्स के अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें