21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: तिलक समारोह में नाश्ता करने के बाद 50 लोग बीमार, मिठाई खाते ही होने लगी उल्टी और दस्त

Bihar News: औरंगाबाद में एक तिलक समारोह में नाश्ता करने के बाद 50 लोग बीमार हो गये. सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. सराती पक्ष के लोगों की मानें, तो उन्होंने केताकी बाजार स्थित एक मिठाई दुकान से नाश्ते के लिए मिठाई खरीद कर लाये थे. वह मिठाई जिसने भी खायी, वह बीमार हो गया.

औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के तेतरिया में शुक्रवार की रात तिलक समारोह में नाश्ता करने के बाद 50 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार होकर बीमार हो गये. जानकारी के अनुसार, मदनपुर थाना क्षेत्र के बलीगांव गांव के सुरेंद्र शर्मा की पुत्री प्रीति कुमारी की तेतरिया गांव निवासी जगन्नाथ शर्मा के पुत्र पप्पू शर्मा के साथ शादी तय हुई है. तय समय पर तिलकहार तेतरिया गांव में तिलक चढ़ाने पहुंच गये थे. तिलक का उत्सव चल रहा था. नाश्ता करने के बाद अचानक तिलक चढ़ाने आये लोगों की हालत बिगड़ने लगी. लोगों को उल्टी और दस्त होने लगी. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. एक-एक कर नाश्ता करने वाले बीमार होने लगे. आनन-फानन में ग्रामीण बीमार लोगों को इलाज के लिए पहले सीएचसी देव ले गये.

पीड़ितों में मदनपुर थाना क्षेत्र के बलीगांव निवासी अनीश कुमार, सुधीर कुमार, अक्षय कुमार, रोशन कुमार, विजय कुमार, राधेश्याम प्रसाद, पुरोहित देवेंद्र मिश्रा, प्रदीप महतो, चानो देवी, प्रेम कुमार, अंबिका प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, मिथुन कुमार, जगन्नाथ प्रसाद, मुन्ना कुमार, बजरंगी प्रसाद, सुरेंद्र शर्मा, देवेंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार, सोमा शर्मा, बलवीर कुमार, रोशन शर्मा, देवेंद्र शर्मा, बिट्टू कुमार, हेना कुमारी, यदु राम मिश्रा, सरिता देवी, बबलू मिश्रा, सरोज कुमार, किरण कुमारी, गुडन कुमारी, गूंजा कुमारी, सूरज कुमार, सुनीता देवी, संगीता कुमारी, लवकुश प्रसाद, धर्मेंद्र शर्मा, अक्षय कुमार, अरुण कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, राधे श्याम प्रसाद, ज्ञानेंद्र कुमार, सन्नू कुमार, कुंदन कुमार, प्रियांशु कुमार, उदय कुमार, अखिलेश कुमार, प्रदीप कुमार, विकास प्रसाद, भोला शर्मा, त्रिवेणी शर्मा आदि शामिल हैं. करीब 51 लोगों को भर्ती कराया गया. सभी लोग बलीगांव के रहने वाले हैं. जानकारी मिली कि करीब 20 मरीज निजी चिकित्सकों के पास इलाज कराने गये.

नाश्ते के लिए दुकान से लायी थीं मिठाइयां

सराती पक्ष के लोगों की मानें, तो उन्होंने केताकी बाजार स्थित एक मिठाई दुकान से नाश्ते के लिए मिठाई खरीद कर लाये थे. वह मिठाई जिसने भी खायी, वह बीमार हो गया. इधर, देव सीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक विकास रंजन ने बताया कि नाश्ता करने के बाद फूड प्वाइजनिंग होने के कारण सामूहिक रूप से काफी संख्या में लोग बीमार हो गये थे. समय से अस्पताल पहुंचने के कारण सभी का इलाज किया गया. कुछ लोगों की नाजुक स्थिति देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि तेतरिया गांव में फूड प्वाइजनिंग से कई लोगों के बीमार होने का मामला संज्ञान में है. हालांकि, किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें