10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मधेपुरा में तेज आंधी की चपेट में आकर ट्रैक्टर पलटा, खेत जोतकर लौट रहे किसान व चालक की मौत

Bihar: मधेपुरा में तेज आंधी ने एक किसान व ट्रैक्टर चालक की जान ले ली. खोत जोतकर लौट रहे किसान व चालक उस समय हादसे का शिकार हो गए जब ट्रैक्टर ही तेज आंधी में पलट गया और उसी में दबकर दोनों की मौत हो गयी. इस हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मधेपुरा में तेज आंधी की चपेट में आकर एक ट्रैक्टर पलटने से किसान व चालक की मौत हो गयी. खेत जोतकर लौटने के क्रम में किसान तेज आंधी में फंस गया और आंधी इस तरह तीव्र गति से चल रही थी कि ट्रैक्टर ही पलट गया और उसके नीचे दबकर किसान व चालक की मौत हो गयी.

खेत की जुताई कर लौट रहे किसान व ट्रैक्टर चालक की मौत

चौसा में आंधी के दौरान खेत की जुताई कर लौट रहे ट्रैक्टर के पलटने से किसान व ड्राइवर की मौत हो गयी. चालक की पहचान रसलपुर धुरिया पंचायत के टिल्हारही गांव वार्ड 14 निवासी स्वरूप लाल यादव व किसान मो अलाउद्दीन के रूप में हुई.

मृतक की पत्नी ने बताया..

घटना के संदर्भ में स्वरूप लाल की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि उसके पति गांव के ही पैक्स अध्यक्ष अंबिका मंडल का ट्रैक्टर चलाते थे. शाम में वो मो अलाउद्दीन का खेत वो जोतने गये थे. खेत जोतकर लौटने के दौरान तेज आंधी चलने लगी और अचानक आंधी की वजह से ट्रैक्टर पलट गया, जिससे इसकी चपेट में आकर मौके पर ही चालक स्वरूप लाल यादव व किसान मो अलाउद्दीन की मौत हो गयी. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

Also Read: अमित शाह व जेपी नड्डा आएंगे बिहार, विपक्षी दलों की बैठक के ठीक बाद जानिए क्या है भाजपा का कार्यक्रम..
घटना के बाद मचा कोहराम

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. स्वरूप की पत्नी सोनी देवी रो-रो कर कह रही थी कि उसके घर में कमाने वाला सिर्फ एक ही था, जो इस दुनिया में अब नहीं रहा. वहीं किसान मो अलाउद्दीन के परिजन भी दहाड़ पारकर रो रहे थे. बताते चलें कि बिहार के कई इलाकों में तेज आंधी से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें