23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग संस्थानों में सीटों की कटौती का फैसला वापस, पुरानी स्थिति बहाल

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में पुरानी सीटें बहाल हो गयी हैं. पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग संस्थानों में 591 और 390 सीटों की कटौती की गयी थी.

पटना. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में पुरानी सीटें बहाल हो गयी हैं. पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग संस्थानों में 591 और 390 सीटों की कटौती की गयी थी, जिसकी बहाली शैक्षणिक सत्र 2022-23 से कर दी गयी.

पांच प्रतिशत अतिरिक्त सीट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए

विभाग के मुताबिक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों की कुल प्रवेश क्षमता शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10865 हो गयी है, जो शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 8714 थी. इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के प्रावधान के अनुसार प्रथम वर्ष में कुल स्वीकृत सीटों का पांच प्रतिशत अतिरिक्त सीट उन छात्रों के लिए है, जिनके माता- पिता की वार्षिक आय कुल आठ लाख रुपये से कम हो.

12081 सीटों पर होगा नामांकन

वहीं, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की प्रथम वर्ष में कुल प्रवेश क्षमता शैक्षणिक 2022-23 में 11408 हो गयी है. राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों की भी कुल प्रवेश क्षमता शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 12081 हो गयी है, जो शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 11211 थी. पॉलिटेक्निक संस्थानों में भी कुल स्वीकृत सीटों के पांच प्रतिशत अतिरिक्त सीट के साथ प्रथम वर्ष में कुल प्रवेश क्षमता शैक्षणिक सत्र 2033-23 में 12685 हो गयी है.

परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों की हुई ब्रीफिंग

पटना. संघ लोक सेवा आयोग, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली आगामी सभी परीक्षाओं के सुचारु एवं सफल संचालन के लिए श्रीकृष्ण स्मारक भवन, पटना में सोमवार को पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी. इस अवसर पर आयोग के उप सचिव संजय प्रसाद और अवर सचिव दीप पंत ने पदाधिकारियों को संबोधित किया. पदाधिकारियों को आयोग की शब्दावलियों एवं निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.

दायित्वों के बारे में बताया गया

समन्वय पर्यवेक्षक, केंद्र पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, प्रेक्षक, वीक्षक, स्थानीय निरीक्षण पदाधिकारी एवं निरीक्षण पदाधिकारी के कार्यों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया. परीक्षा के वास्तविक दिन से एक दिन पहले की तैयारियों तथा पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया.अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, केंद्र के परिसर की सफाई, पेयजल की सुविधा, अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देशों का प्रदर्शन, विधि-व्यवस्था बनाये रखना अादि के बारे में पदाधिकारियों को विस्तार से बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें