दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट को चालू माह के अंत तक नया निदेशक मिल जायेगा. इसे लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है. इससे पूर्व यहां निदेशक के तौर पर नियुक्त किये गये काशीनाथ यादव ने संपर्क करने पर बताया कि वे योगदान नहीं करेंगे. उन्हें इसी माह यहां ज्वाइन करना था. इसे लेकर विभाग की ओर से लेटर भी जारी किया गया था. विभाग ने उन्हें वर्तमान कार्यस्थल जयपुर से दरभंगा के बजाय ग्वालियर भेज दिया है. काशीनाथ यादव ने बताया कि इस माह के अंत तक दरभंगा को नया डायरेक्टर मिल जायेगा. हवाई अड्डा को पूर्णकालिक निदेशक का इंतजार बीते डेढ़ साल से दरभंगा एयरपोर्ट को पूर्णकालिक निदेशक का इंतजार है. 2022 के सितंबर माह में तत्कालीन निदेशक मनीश कुमार के बाद सभी डायरेक्टर प्रभारी के रूप में कार्यरत रहे. यह स्थिति अब तक बनी हुई है. मालूम हो कि मनीष कुमार के बाद शशिकांत चतुर्वेदी को ज्वाइन करना था, लेकिन उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया. इस कारण एयरपोर्ट पर कार्यरत सत्येंद्र झा को प्रभार दिया गया. सत्येंद्र झा के पटना स्थानांतरण के बाद इलेक्ट्रिक विभाग के डीजीएम पार्था सहाय को निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी. बीके मंडल बने थे पहले निदेशक मालूम हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की शुरुआत हुई थी. तब बीके मंडल को निदेशक बनाया गया था. प्रारंभिक दौर में हवाई अड्डा के विकास में उनके योगदान को अभी भी याद किया जाता है. बताया जाता है कि पूर्णकालिक निदेशक नहीं होने से हवाई अड्डा के विकास का कार्य प्रभावित हो रहा हे.
BREAKING NEWS
माह के अंत तक दरभंगा एयरपोर्ट को मिलेगा नया निदेशक
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट को चालू माह के अंत तक नया निदेशक मिल जायेगा. इसे लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement