35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के लिए बीडीओ ने किया जागरूक

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को बीडीओ अश्वनी कुमार ने जलवार पंचायत के बूथ संख्या 163 व 165 का दौरा किया.

बहादुरपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को बीडीओ अश्वनी कुमार ने जलवार पंचायत के बूथ संख्या 163 व 165 का दौरा किया. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. बीडीओ ने घर-घर जाकर कहा कि लोकतंत्र महा पर्व है. इसमें सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है. लोगों की जितनी भागीदारी होगी, देश उतना ही मजबूत होगा. सभी लोगों का एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. अधिकारियों की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को आगामी 13 मई को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की. इसके अलावा अधिकारी ने बूथों पर पेयजल, बिजली कनेक्शन, साफ-सफाई, शौचालय सहित अन्य मुलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 23 पंचायतों में 194 मतदान केंद्र हैं. इसके लिए 17 सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रखंड के 23 पंचायतों में एक लाख 98 हजार 203 मतदाता हैं. इसमें एक लाख चार हजार 936 पुरुष एवं 93 हजार 258 महिला के अलावा नौ अन्य मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें